ब्रेकिंग न्यूज़

मुरैना में सिंधिया की शोक संवेदना: दिल्ली से मुरैना आए और व्यक्त किया भावुक भाषणप्रियंका गांधी वाड्रा ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र सेट किया, युवाओं, महिलाओं और किसानों पर रहेगा फोकसकश्मीर के इकलौते आइनॉक्स थिएटर में 'ओपनहाइमर' के पहले दिन के शोज़ हाउसफुल हो चुके हैंसूरत हाईकोर्ट ने आपराधिक मानहानि के मामले में उनकी सजा सपर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।रानी लक्ष्‍मीबाई को किया प्रियंका गांधी ने किया नमन।शरद पवार को नागालैंड ने दिया झटका, 7 विधायकों ने दिया अजित पवार को दिया समर्थनदोस्त की मदद करना पड़ा भारी- दोस्त ने दोस्त को लगाया 13 लाख का चूनाकंपनी दिखाकर बैंक से 35 लाख का लोन लिया, फर्म का पैसा भी निकालामोदी सरनेम केस: गुजरात HC के आदेश के खिलाफ राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 21 जुलाई को करेगा सुनवाईभाई-बहन ने टीचर्स के अत्याचार की दुर्दशा को साझा किया: बोले - "सोनू सर ने हमें धमकाया था कि होमवर्क पूरा नहीं हुआ तो हमें छत से फेंक देंगे"

बुजुर्ग महिला ने  की इच्छा मृत्यु की माँग!

मध्य प्रदेश, GoonjMP Updated : Monday, 08 Aug 2022

 

 

 

ग्वालियर के गोले का मंदिर थाना इलाके के समर्थ नगर में देर रात हुई फायरिंग के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है गोले का मंदिरथाने में जिस महिला द्वारा तीन लोगों के खिलाफ फायरिंग करने और गाड़ी ने तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया गया उस पक्ष की एकबुजुर्ग महिला और उसकी बहन एसपी ऑफिस पहुंची जहां बुजुर्ग महिला ने अपनी बहू पर प्रताड़ित कर ली और बहू के मायके पक्ष केलोगों के द्वारा बेटे और उनके साथ मारपीट कर प्रताड़ना करने और घर संपत्ति करने के लिए धमकाने का आरोप लगाते हुए इच्छा मृत्युकी मांग की बुजुर्ग पीड़िता का कहना है कि उनके पुत्र मोहनीश कुशवाहा का इंद्रप्रस्थ गार्डन के संचालक और क्षत्रिय महासभा से जुड़ेरामकुमार सिकरवार की पुत्री मेघना से हुआ है जिसके बाद शादी के कुछ दिनों बाद ही बहु द्वारा बेटे को और उन को प्रताड़ित करना शुरूकर दिया गया इतना ही नहीं बहू के मायके पक्ष के लोग उनके घर आकर बेटे के साथ मारपीट कर उसे धमकाते हैं देर रात उनकी बहू नेगोले के मंदिर से थाने में झूठा मुकदमा उनके खिलाफ दर्ज कराया है। जिसकी पुलिस जांच करें अन्यथा उन्हें इच्छा मृत्यु प्रदान की जाए।एसपी ऑफिस पर बुजुर्ग महिला सुनीता कुशवाहा द्वारा जब अपनी फरियाद पुलिस अधिकारियों को रो-रोकर सुनाई गई तो पुलिसअधिकारियों ने भी तुरंत एक्शन लेते हुए इस पूरे मामले की जांच सीएसपी स्तर के अधिकारी को दी है साथ ही पुलिस अधिकारियों काकहना है कि बुजुर्ग महिला और उसके बेटे की सुरक्षा की जाएगी मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है और जो भी आरोपी होंगेउनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी बुजुर्ग की ओर से अभी पुलिस को 6 आरोपियों के नाम बताए गए हैं। खास बात यह है कि सभीआरोपी किसी ना किसी राजनीतिक दल या संगठन से जुड़े हुए हैं ऐसे में पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की विवेचना में जुट गई है।