ब्रेकिंग न्यूज़

मुरैना में सिंधिया की शोक संवेदना: दिल्ली से मुरैना आए और व्यक्त किया भावुक भाषणप्रियंका गांधी वाड्रा ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र सेट किया, युवाओं, महिलाओं और किसानों पर रहेगा फोकसकश्मीर के इकलौते आइनॉक्स थिएटर में 'ओपनहाइमर' के पहले दिन के शोज़ हाउसफुल हो चुके हैंसूरत हाईकोर्ट ने आपराधिक मानहानि के मामले में उनकी सजा सपर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।रानी लक्ष्‍मीबाई को किया प्रियंका गांधी ने किया नमन।शरद पवार को नागालैंड ने दिया झटका, 7 विधायकों ने दिया अजित पवार को दिया समर्थनदोस्त की मदद करना पड़ा भारी- दोस्त ने दोस्त को लगाया 13 लाख का चूनाकंपनी दिखाकर बैंक से 35 लाख का लोन लिया, फर्म का पैसा भी निकालामोदी सरनेम केस: गुजरात HC के आदेश के खिलाफ राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 21 जुलाई को करेगा सुनवाईभाई-बहन ने टीचर्स के अत्याचार की दुर्दशा को साझा किया: बोले - "सोनू सर ने हमें धमकाया था कि होमवर्क पूरा नहीं हुआ तो हमें छत से फेंक देंगे"

चरवाहे की पीट-पीटकर हत्या  के मामले में फरार पिता-पुत्र को  लिया हिरासत में !

मध्य प्रदेश, GoonjMP Updated : Thursday, 15 Sep 2022

 

 

 

 

ग्वालियर में एक चरवाहे की पीट-पीटकर हत्या  के मामले में फरार पिता-पुत्र को हिरासत में लिया है!  घटना ग्वालियर के तिघरा थानाइलाके मेहंदपुर गांव की है जहां सरनाम बघेल का एक सप्ताह पूर्व गांव में ही रहने वाले रामनाथ बघेल से मवेशी चराने पर विवाद हुआथा विवाद बढ़ा तो उनके बीच मारपीट शुरू हो गई। इसी बीच रामनाथ बघेल के दोनों बेटे भी वहां पर आ गए और उन्होंने सरनाम कीमारपीट करना शुरू कर दिया। इसी बीच रामनाथ बघेल व उसके बेटों ने सरनाम के सिर पर लाठी-डंडे बरसा दिए। जिससे वह जमीन परगिर गया और बेहोश हो गया। चरवाहा को बेहोश होता देख कर हमलावर वहां से भाग निकले। मामले का पता चलते ही सरनाम केपरिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देने के साथ ही घायल सरनाम को उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालतगंभीर देखकर ICU में भर्ती किया गया था। जहां सोमवार देर रात उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवको निगरानी में लिया और पोस्टमार्टम कराते हुए रामनाथ और उनके बेटों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया था और पुलिस ने दोनोंआरोपियों को दबोच ने में सफलता प्राप्त की है।