ब्रेकिंग न्यूज़

मुरैना में सिंधिया की शोक संवेदना: दिल्ली से मुरैना आए और व्यक्त किया भावुक भाषणप्रियंका गांधी वाड्रा ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र सेट किया, युवाओं, महिलाओं और किसानों पर रहेगा फोकसकश्मीर के इकलौते आइनॉक्स थिएटर में 'ओपनहाइमर' के पहले दिन के शोज़ हाउसफुल हो चुके हैंसूरत हाईकोर्ट ने आपराधिक मानहानि के मामले में उनकी सजा सपर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।रानी लक्ष्‍मीबाई को किया प्रियंका गांधी ने किया नमन।शरद पवार को नागालैंड ने दिया झटका, 7 विधायकों ने दिया अजित पवार को दिया समर्थनदोस्त की मदद करना पड़ा भारी- दोस्त ने दोस्त को लगाया 13 लाख का चूनाकंपनी दिखाकर बैंक से 35 लाख का लोन लिया, फर्म का पैसा भी निकालामोदी सरनेम केस: गुजरात HC के आदेश के खिलाफ राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 21 जुलाई को करेगा सुनवाईभाई-बहन ने टीचर्स के अत्याचार की दुर्दशा को साझा किया: बोले - "सोनू सर ने हमें धमकाया था कि होमवर्क पूरा नहीं हुआ तो हमें छत से फेंक देंगे"

डेंगू 100 पार:

देश, GoonjMP Updated : Sunday, 25 Sep 2022

कोरोना संक्रमण भले ही कम हो गया है लेकिन बारिश के मौसम के चलते जगह-जगह भरे पानी के कारण डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ने लगा है। ग्वालियर शहर की अगर बात करें तो डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या एक सैंकड़ा के पार हो गई है। हर दिन अस्पतालों में डेंगू के संदिग्ध मरीज लगातार पहुंच रहे हैंं। शनिवार को हुई संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच में डेंगू के 6 नए मरीज मिले हैं। इनमें से 4 मरीज सिर्फ ग्वालियर के ही हैं, जबकि 2 मरीज मुरैना के हैं। इन 6 मरीजों में से 4 जेएएच में तथा 2 जिला अस्पताल मुरार में भर्ती हैं।

जिला अस्पताल मुरार और गजराराजा मेडिकल कॉलेज के माइक्रो बायोलॉजी विभाग में शनिवार को डेंगू के 65 संदिग्ध मरीजों के सैंपलों की जांच की गई। जांच में 6 मरीजों को डेंगू होने की पुष्टि हुई है। इनमें से 4 मरीज ग्वालियर के तथा मुरैना के 2 मरीज हैं। ग्वालियर में मिले 4 मरीज बीपी सिटी कॉलोनी, हजीरा, मांढरे की माता और डबरा के हैं। ग्वालियर में शनिवार को मिले 4 डेंगू पॉजीटिव मरीजाें को मिलाकर जिले में डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या 103 पहुंच गई है। इसके अलावा 20 मरीज दूसरे जिलों के भी अबतक मिल चुके हैं। मलेरिया विभाग की टीम संभवत: रविवार को डेंगू पीड़ित मरीजों के घर जाकर एंटी लार्वा एक्शन प्लान चलाएगी। इस सीजन में चिकनगुनिया का भी एक मरीज पिछले दिनों मिला था।डेंगू से बचने के लिए मच्छरों से बचाव रखें

बीते साल डेंगू ने बच्चों को ज्यादा बनाया था शिकार

बीते साल महानगर में बीते साल पहली बार रिकॉर्ड डेंगू के 2774 मरीज मिल चुके थे। बीते साल डेंगू ने बच्चों को सबसे ज्यादा शिकार बनाया था। जिले में डेंगू से 9 बच्चों सहित 11 मरीजों की मौत हुई थी। इसी तरह जिले में चिकनगुनिया के 26 मरीज मिले थे।

डेंगू से बचने के लिए मच्छरों से बचाव रखें

बारिश का पानी घर के आसपास एकत्रित न होने दें। डेंगू से बचने के लिए मच्छरों से बचाव रखें। पूरी बांह के कपड़े पहनें। कूलर को सप्ताह में एक बार खाली करके दोबारा भरें। टंकी का पानी ढंक कर रखें।
-डॉ. प्रदीप प्रजापति, एसोसिएट प्रोफेसर मेडिकल विभाग, जीआरएमस