ब्रेकिंग न्यूज़

मुरैना में सिंधिया की शोक संवेदना: दिल्ली से मुरैना आए और व्यक्त किया भावुक भाषणप्रियंका गांधी वाड्रा ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र सेट किया, युवाओं, महिलाओं और किसानों पर रहेगा फोकसकश्मीर के इकलौते आइनॉक्स थिएटर में 'ओपनहाइमर' के पहले दिन के शोज़ हाउसफुल हो चुके हैंसूरत हाईकोर्ट ने आपराधिक मानहानि के मामले में उनकी सजा सपर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।रानी लक्ष्‍मीबाई को किया प्रियंका गांधी ने किया नमन।शरद पवार को नागालैंड ने दिया झटका, 7 विधायकों ने दिया अजित पवार को दिया समर्थनदोस्त की मदद करना पड़ा भारी- दोस्त ने दोस्त को लगाया 13 लाख का चूनाकंपनी दिखाकर बैंक से 35 लाख का लोन लिया, फर्म का पैसा भी निकालामोदी सरनेम केस: गुजरात HC के आदेश के खिलाफ राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 21 जुलाई को करेगा सुनवाईभाई-बहन ने टीचर्स के अत्याचार की दुर्दशा को साझा किया: बोले - "सोनू सर ने हमें धमकाया था कि होमवर्क पूरा नहीं हुआ तो हमें छत से फेंक देंगे"

बारिश ने सड़कों की सूरत बिगाड़ी:

मध्य प्रदेश, GoonjMP Updated : Monday, 26 Sep 2022

शहर में लगातार बारिश के कारण सड़कों के गड्ढों की संख्या के साथ ही उनका आकार भी बढ़ गया है। नगर निगम को बारिश के कारण दोनों मिक्सर प्लांट को बंद करना पड़ा। पेच रिपेयरिंग (डामरयुक्त मटेरियल) कार्य में आए व्यवधान से गड्‌ढे नहीं भर पा रहे हैं।

कई जगह डामर की सड़क का सील कोट उखड़ने से उसका मटेरियल वाहन चालकों के लिए परेशानी बन गया है। बड़े-बड़े गड्ढों में दो पहिया वाहन चालक गिर कर चोटिल हो रहे हैं। पिछले तीन दिन में ऐसी घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है। हालांकि नगर निगम का दावा है कि गड्ढे भरे जा रहे हैं।

बारिश थमने के तीन दिन बाद चालू होगा प्लांट

नगर निगम के पास दो मिक्सर प्लांट हैं। यहां पर जीरा गिट्टी खुले में पड़ी रहती है। बारिश के दौरान जीरा गिट्टी गीली हो जाती है। बारिश थमने के तीन दिन बाद सूखने पर जीरा गिट्टी का उपयोग किया जा सकता है। अधिकारियों का कहना है कि यदि दो दिन और बारिश नहीं हुई, तो प्लांट पुन: चालू हो जाएंगे। तब डामरयुक्त पेच रिपेयरिंग का काम शुरू हो सकेगा। निगम के पेच रिपेयरिंग कार्य के प्रभारी रोहित तिवारी का कहना है कि प्लांट दो दिन बाद चालू हो जाएगा।

इस रोड पर डामर कम गड्‌ढे ही गड्‌ढे नजर आ रहे हैं, जो हादसों का कारण बन रहे हैं

  • ऊंट पुल से हुजरात मार्ग- ऊंट पुल के नीचे से निकलकर हुजरात पुल की तरफ जाने वाले मार्ग पर काफी गड्ढे हो चुके हैं।
  • माधवनगर चौराहा- एजी पुल से माधवनगर चौराहे के बीच का रास्ते का सीलकोट निकल रहा है। यह मटेरियल सूखने पर दो पहिया वाहन चालकों को गिरा रहा है।
  • नेशनल हाइवे से न्यू कलेक्ट्रेट मार्ग- इस मार्ग काे देखने वाला कोई नहीं है। यहां पर अनगिनत बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। गांव के लोग मटेरियल डालकर खुद सड़कों को ठीक कर रहे हैं।
  • राम मंदिर चौराहा- बारिश की वजह से चौराहे के आसपास के मार्ग की सड़कों में कई जगह गड्ढे हो चुके हैं।

पार्षद गिरकर घायल

ऊंटपुल के नीचे से निकलकर हुजरात की तरफ जा रहीं पार्षद यामिनी और उनके पति नवीन परांडे सड़क के गड्‌ढे के कारण गिर पड़े। इससे पार्षद को चोट आई हैं। दोनों दो पहिया वाहन पर सवार थे।