ब्रेकिंग न्यूज़

मुरैना में सिंधिया की शोक संवेदना: दिल्ली से मुरैना आए और व्यक्त किया भावुक भाषणप्रियंका गांधी वाड्रा ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र सेट किया, युवाओं, महिलाओं और किसानों पर रहेगा फोकसकश्मीर के इकलौते आइनॉक्स थिएटर में 'ओपनहाइमर' के पहले दिन के शोज़ हाउसफुल हो चुके हैंसूरत हाईकोर्ट ने आपराधिक मानहानि के मामले में उनकी सजा सपर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।रानी लक्ष्‍मीबाई को किया प्रियंका गांधी ने किया नमन।शरद पवार को नागालैंड ने दिया झटका, 7 विधायकों ने दिया अजित पवार को दिया समर्थनदोस्त की मदद करना पड़ा भारी- दोस्त ने दोस्त को लगाया 13 लाख का चूनाकंपनी दिखाकर बैंक से 35 लाख का लोन लिया, फर्म का पैसा भी निकालामोदी सरनेम केस: गुजरात HC के आदेश के खिलाफ राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 21 जुलाई को करेगा सुनवाईभाई-बहन ने टीचर्स के अत्याचार की दुर्दशा को साझा किया: बोले - "सोनू सर ने हमें धमकाया था कि होमवर्क पूरा नहीं हुआ तो हमें छत से फेंक देंगे"

गौशाला के बाहर लंपी वायरस से ग्रसित गाय

मध्य प्रदेश, GoonjMP Updated : Tuesday, 27 Sep 2022

देवरी गौशाला के बाहर तड़प रही गाय:कर्मचारियों ने अन्दर लेने से किया इंकार, जिले में तीन हजार गायें लंपी का शिकार

मुरैनाएक घंटा पहले

गौशाला के बाहर लंपी वायरस से ग्रसित गाय - Dainik Bhaskar

गौशाला के बाहर लंपी वायरस से ग्रसित गाय

मुरैना की देवरी गौशाला के बाहर लंपी वायरस से ग्रसित गाय तड़प रही है लेकिन गौशाला के कर्मचारियों ने उसे गौशाला के अन्दर लेने से साफ इंकार कर दिया। जब गौसेवकों ने कहा कि इसका इलाज ही कर दो, तो वे बोले कि हमें इससे कोई मतलब नहीं है, हम इलाज क्यों करें। बता दें, कि मुरैना में लंपी वायरस से ग्रसित गायों की हालत दिनों-दिन खराब होती जा रही है। अकेले मुरैना शहर में ही 400 गायें लंपी से ग्रसित घूम रही हैं। पूरे जिले का आंकड़ा तीन हजार के लगभग है। कई गायें व सांड़ मार चुके हैं, बावजूद जिला व निगम प्रशासन इस पर नियंत्रण नहीं कर पा रहा है। हद तो तब हो गई जब नगर निगम की देवरी स्थित गौशाला के बाहर लंपी वायरस से ग्रसित एक गाय पड़ी कराह रही है, गौसेवक वहां पहुंचे और उन्होंने गौशाला के सुरक्षा गार्ड से कहा कि इसे अन्दर कर लो तथा इसका इलाज करवा दो, तो उसने अन्दर करने से साफ इंकार कर दिया। जब उन्होंने कहा कि उसे कुछ भूसा ही खाने को दे दो जिससे यह जिंदा बनी रहे लेकिन उन्होंने भूसा देने से भी इंकार कर दिया। बता दें, कि निगम की इस गौशाला का एक माह का खर्चा 25 लाख रुपए आता है।गौशाला में 9 कर्मचारी तैनात
नगर निगम की देवरी गौशाला में मौजूदा हालत में 9 कर्मचारी तैनात हैं। इन कर्मचारियों को हर माह 10-10 हजार रुपए वेतन दिया जाता है। इसके बावजूद यहां गायों की हालत बद से बदतर है। यहां मौजूद गायें भूसे के लिए तरस रही हैं।