Surya Kumar Yadav Ranking : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव इस वक्त कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टी20 सीरीज में सूर्य कुमार यादव ने बेहतरीन खेल दिखाया था। अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है, इसमें भी सभी की नजर सूर्य कुमार यादव पर रहने वली है। इस बीच सूर्य कुमार यादव ने आईसीसी की टी20 रैंकिंग में भी जबरदस्त उछाल पाया है। वे टॉप 5 में लगातार बने हुए हैं। अब पाकिस्तान के ही एक पूर्व खिलाड़ी ने ऐलान कर दिया है कि सूर्य कुमार यादव आने वाले वक्त में सबसे बड़े खिलाड़ी बनेंगे। उन्होंने भविष्यवाणी कर दी है कि सूर्य कुमार यादव आने वाले वक्त में न केवल बाबर आजम, बल्कि विराट केाहली को भी पीछे छोड़ने का माद्दा रखते हैं। 