मध्यप्रदेश से रवानगी की ओर बढ़ रहा मानसून मालवा-निमाड़ को भिगोएगा। पिछले 24 घंटे में धार में हल्की बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन धार, विदिशा, झाबुआ, आलीराजपुर और बालाघाट में भी हल्की बारिश की संभावना है।3 अक्टूबर के बाद एक बार फिर से मौसम करवट ले सकता है। 20 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से सटे इलाकों में कहीं-कहीं हल्की से तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो इंदौर, भोपाल और ग्वालियर में बारिश होने की उम्मीद नहीं के बराबर है। लोकल एक्टिविटी से कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।
मध्यप्रदेश में अब तक करीब 48 इंच बारिश हो चुकी
मध्यप्रदेश में 1 जून से लेकर अब तक 48 इंच बारिश हो चुकी है। सामान्य 38 इंच से 23% ज्यादा बारिश हो चुकी है। सबसे ज्यादा बारिश नर्मदापुरम में 71.48 इंच, भोपाल में 70 और राजगढ़ में 69 इंच हुई। प्रदेश के 32 जिलों में 40 इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है।