ब्रेकिंग न्यूज़

मुरैना में सिंधिया की शोक संवेदना: दिल्ली से मुरैना आए और व्यक्त किया भावुक भाषणप्रियंका गांधी वाड्रा ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र सेट किया, युवाओं, महिलाओं और किसानों पर रहेगा फोकसकश्मीर के इकलौते आइनॉक्स थिएटर में 'ओपनहाइमर' के पहले दिन के शोज़ हाउसफुल हो चुके हैंसूरत हाईकोर्ट ने आपराधिक मानहानि के मामले में उनकी सजा सपर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।रानी लक्ष्‍मीबाई को किया प्रियंका गांधी ने किया नमन।शरद पवार को नागालैंड ने दिया झटका, 7 विधायकों ने दिया अजित पवार को दिया समर्थनदोस्त की मदद करना पड़ा भारी- दोस्त ने दोस्त को लगाया 13 लाख का चूनाकंपनी दिखाकर बैंक से 35 लाख का लोन लिया, फर्म का पैसा भी निकालामोदी सरनेम केस: गुजरात HC के आदेश के खिलाफ राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 21 जुलाई को करेगा सुनवाईभाई-बहन ने टीचर्स के अत्याचार की दुर्दशा को साझा किया: बोले - "सोनू सर ने हमें धमकाया था कि होमवर्क पूरा नहीं हुआ तो हमें छत से फेंक देंगे"

बदमाशों का भय दिखाकर बुजुर्ग महिला से ठगे जेवरात !

मध्य प्रदेश, GoonjMP Updated : Saturday, 29 Oct 2022

 

 

 

ग्वालियर के इंदरगंज थाना इलाके के लोक प्लाजा शोरूम के पास सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली एक बुजुर्ग महिला के साथ दोशातिर ठगों द्वारा ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है। शातिर बदमाशों ने बुजुर्ग महिला को बातों में लेकर उसे आगे चलकर लूटका भय दिखाकर उसके जेवरात उतरवा लिए और बदले में नकली जेवरात देकर चंपत हो गए जिसके बाद पीड़ित बुजुर्ग जब घर पहुंचीतब उसे अपने साथ हुई ठगी का पता चला तो इंदरगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ! ग्वालियर के इंदरगंज थानाइलाके के जिंसी नाला के पास रहने वाली कमला पाठक रोज की तरह आज सुबह भी मॉर्निंग वॉक पर निकली हुई थी ! मॉर्निंग वॉक सेलौटते समय लोक प्लाजा शोरूम के पास एक युवक उन्हें मिला जिसने अपने दूसरे साथी की ओर इशारा कर महिला को उनके पासचलने को कहा महिला जैसे ही दूसरे युवक के पास पहुंची वैसे ही ठगों ने बुजुर्ग महिला को अपनी बातों में उलझा ना शुरू किया औरबताया कि आगे चोर बदमाश हैं इसलिए अपने जेवरात उतारकर सुरक्षित पर्स में रख लो बुजुर्ग ने अपने जेवरात उतारकर पर्स में रखनाचाहे तो युवकों ने उन्हें एक कागज भी दिया कि इसमें जेवरात रख लो और जब आरोपियों द्वारा दिए गए कागज में जेवरात लपेटने केसाथ बुजुर्ग महिला घर पहुंची तो उस कागज में नकली जेवर पीड़िता को घर पर मिले बुजुर्ग महिला का कहना है कि एक सोने की चेनअंगूठी और सोने की चूड़ियां ठगों द्वारा हड़पी गई हैं और लौटकर जब वे पहुंची तो आरोपी गायब मिले। फिलहाल इंदरगंज थाना पुलिसमामले की विवेचना में जुटी हुई है और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी को तलाशा की जा रही है।