ब्रेकिंग न्यूज़

मुरैना में सिंधिया की शोक संवेदना: दिल्ली से मुरैना आए और व्यक्त किया भावुक भाषणप्रियंका गांधी वाड्रा ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र सेट किया, युवाओं, महिलाओं और किसानों पर रहेगा फोकसकश्मीर के इकलौते आइनॉक्स थिएटर में 'ओपनहाइमर' के पहले दिन के शोज़ हाउसफुल हो चुके हैंसूरत हाईकोर्ट ने आपराधिक मानहानि के मामले में उनकी सजा सपर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।रानी लक्ष्‍मीबाई को किया प्रियंका गांधी ने किया नमन।शरद पवार को नागालैंड ने दिया झटका, 7 विधायकों ने दिया अजित पवार को दिया समर्थनदोस्त की मदद करना पड़ा भारी- दोस्त ने दोस्त को लगाया 13 लाख का चूनाकंपनी दिखाकर बैंक से 35 लाख का लोन लिया, फर्म का पैसा भी निकालामोदी सरनेम केस: गुजरात HC के आदेश के खिलाफ राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 21 जुलाई को करेगा सुनवाईभाई-बहन ने टीचर्स के अत्याचार की दुर्दशा को साझा किया: बोले - "सोनू सर ने हमें धमकाया था कि होमवर्क पूरा नहीं हुआ तो हमें छत से फेंक देंगे"

ग्वालियर शहर में प्रदूषण एक्यू आई पहुंचा 229

मध्य प्रदेश, GoonjMP Updated : Wednesday, 23 Nov 2022

शहर में प्रदूषण का रियल टाइम आंकड़ा बताने वाले चार सब स्टेशन चालू हो चुके हैं। फूलबाग,महाराजबाड़ा और सिटी सेंटर परआन लाइन आंकड़े दिखाने के लिए स्टेशन पहले से संचालित हो रहे थे अब 17 नंबर से डीडी नगर का भी सब स्टेशन चालू हाे चुका है। इधर शहर की टूटी हुई सड़कों व शहर में चल रही तोड़फोड़ से उठती धूल व कचरा जलने से उठता हुआ धुआं शहर का वातावरण खराब कर रहा है। शहर में यह दो प्रमुख कारण प्रदूषण के स्तर को बढ़ाने के सहायक बने हुए हैं। जिस पर नगर निगम, प्रशासन, व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नियंत्रण नहीं लगा पा रहा है। स्थानीय लोग भी कचरा जलाने वालों को नहीं रोक पा रहे हैं। यह अनदेखी शहरवासियों के स्वास्थ्य पर असर डाल रहा है। हालात यह है कि शहर में वायु प्रदूषण का स्तर 229 है। ग्वालियर गैस चैंबर बन रहा है,फिर भी जिम्मेदार बेखबर है।