बिग बॉस 16' ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। घर में इन दिनों सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan), शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और टीना दत्ता (Tina Datta) का मुद्दा काफी सुर्खियों में बना हुआ है। वहीं हाल ही में बिग बॉस 16 का एक और प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है, जिसमें दोनों सुंबुल तौकीर खान पर नाराजगी जाहिर करते नजर आए। इतना ही नहीं, शालीन भनोट, सुंबुल के सामने तोड़-फोड़ तक करने लगे, जिसे देख एक्ट्रेस की तबीयत खराब हो गई। बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के इस प्रोमो वीडियो को लेकर फैंस में नाराजगी देखने को मिली। इतना ही नहीं, उन्होंने शालीन भनोट और टीना दत्ता को तुरंत शो से बाहर करने की भी मांग की।