ब्रेकिंग न्यूज़

मुरैना में सिंधिया की शोक संवेदना: दिल्ली से मुरैना आए और व्यक्त किया भावुक भाषणप्रियंका गांधी वाड्रा ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र सेट किया, युवाओं, महिलाओं और किसानों पर रहेगा फोकसकश्मीर के इकलौते आइनॉक्स थिएटर में 'ओपनहाइमर' के पहले दिन के शोज़ हाउसफुल हो चुके हैंसूरत हाईकोर्ट ने आपराधिक मानहानि के मामले में उनकी सजा सपर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।रानी लक्ष्‍मीबाई को किया प्रियंका गांधी ने किया नमन।शरद पवार को नागालैंड ने दिया झटका, 7 विधायकों ने दिया अजित पवार को दिया समर्थनदोस्त की मदद करना पड़ा भारी- दोस्त ने दोस्त को लगाया 13 लाख का चूनाकंपनी दिखाकर बैंक से 35 लाख का लोन लिया, फर्म का पैसा भी निकालामोदी सरनेम केस: गुजरात HC के आदेश के खिलाफ राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 21 जुलाई को करेगा सुनवाईभाई-बहन ने टीचर्स के अत्याचार की दुर्दशा को साझा किया: बोले - "सोनू सर ने हमें धमकाया था कि होमवर्क पूरा नहीं हुआ तो हमें छत से फेंक देंगे"

ग्वालियर में धोखाधड़ी की वारदात को दिया गया अंजाम

मध्य प्रदेश, GoonjMP Updated : Wednesday, 30 Nov 2022

ग्वालियर के कोतवाली थाना इलाके के दाल बाजार के बड़े कारोबारी और सीनियर सिटीजन राकेश अग्रवाल के साथ अखिलेश्वर रोड पर पेट्रोल पंप संचालित करने वाले प्रदीप सूरी और उनके पुत्र मानव सूरी ने 1000000 रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है खास बात यह है कि पीड़ित व्यापारी द्वारा मामले की शिकायत है 6 महीने पूर्व पुलिस से किए जाने के बावजूद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और f.i.r. के बावजूद आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं।

दाल बाजार के पीड़ित व्यापारी राकेश अग्रवाल ने बताया कि अचलेश्वर रोड पर डीलक्स पेट्रोल पंप संचालक प्रदीप सूरी और उनके पुत्र मानव सूरी ने व्यापार में जरूरत के लिए उनसे 19 आठ 2021 को 1000000 रुपए उधार लिए थे और कहा था कि 15 दिन के अंदर रुपए वापस लौटा देंगे जिसके एवज में उन्होंने 3 नवंबर 2021 को एक चेक दिया था और जब चेक उन्होंने बैंक में लगाया तो खाता बोगस निकला जिसके बाद उन्होंने प्रदीप सूरी और मानव सूरी को मामले की जानकारी दी तो पिता-पुत्र ने उन्हें एक और चेक थमा दिया 17 दिन बाद अपना चेक लगाने पर वह चेक भी वापस आ गया जिसके बाद आरोपी रुपए देने से साफ साफ मुकर गए और आज दिनांक तक रुपए वापस नहीं किए गए इसके संबंध में उन्होंने पहले इंदरगंज थाना कोतवाली थाने की पुलिस से शिकायत भी की और वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर कोतवाली थाना पुलिस ने प्रदीप सूरी और मानव सूरी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज किया लेकिन 6 महीने में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और उनकी घर बैठे जमानत भी हो गई ऐसे में पीड़ित व्यापारी राकेश अग्रवाल ने एक बार फिर अधिकारियों से शिकायत कर रकम वापसी और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।