ब्रेकिंग न्यूज़

मुरैना में सिंधिया की शोक संवेदना: दिल्ली से मुरैना आए और व्यक्त किया भावुक भाषणप्रियंका गांधी वाड्रा ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र सेट किया, युवाओं, महिलाओं और किसानों पर रहेगा फोकसकश्मीर के इकलौते आइनॉक्स थिएटर में 'ओपनहाइमर' के पहले दिन के शोज़ हाउसफुल हो चुके हैंसूरत हाईकोर्ट ने आपराधिक मानहानि के मामले में उनकी सजा सपर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।रानी लक्ष्‍मीबाई को किया प्रियंका गांधी ने किया नमन।शरद पवार को नागालैंड ने दिया झटका, 7 विधायकों ने दिया अजित पवार को दिया समर्थनदोस्त की मदद करना पड़ा भारी- दोस्त ने दोस्त को लगाया 13 लाख का चूनाकंपनी दिखाकर बैंक से 35 लाख का लोन लिया, फर्म का पैसा भी निकालामोदी सरनेम केस: गुजरात HC के आदेश के खिलाफ राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 21 जुलाई को करेगा सुनवाईभाई-बहन ने टीचर्स के अत्याचार की दुर्दशा को साझा किया: बोले - "सोनू सर ने हमें धमकाया था कि होमवर्क पूरा नहीं हुआ तो हमें छत से फेंक देंगे"

35 लाख लूट की लूट की कहानी को आख़िर पुलिस ने सुलझाया

मध्य प्रदेश, GoonjMP Updated : Wednesday, 30 Nov 2022

डबरा में व्यापारी से 35 लाख रुपये की लूट की कहानी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ली है और इस वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपी पुलिस के हाथ लग गए हैं साथ ही लूटी गई राशि में से ₹700000 बरामद हुई है जिसके बाद फरार अन्य आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए गए हैं । जिनकी तलाश में पुलिस यूपी,दिल्ली और राजस्थान में डेरा डाले हुए है खास बात यह है कि यह सभी बदमाश डबरा, भितरवार और ग्वालियर के आसपास के रहने वाले ही है। इनका साथ कुछ बाहरी बदमाशों ने दिया था। लूट को अंजाम देने के लिए फुलप्रूफ प्लान तैयार किया गया था। लेकिन एक बदमाश की हरकत ने पुलिस को बदमाशों का सुराग दे दिया।

वी ओ,,,, ग्वालियर एडीजी श्रीनिवास वर्मा ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि डबरा में रहने वाले गल्ला कारोबारी सेवकराम बजाज अपने साथी जगन गेही के साथ एचडीएफसी बैंक में रुपए निकालने पहुंचे थे। घर में ही उनकी दुकान है, यहां वह किसानों से माल खरीदकर भुगतान करते हैं। बैंक से 35 लाख रुपए निकालकर वह घर जा रहे थे। उनका साथी पीछे बैठा था, वह खुद बाइक चला रहे थे। जैसे ही ठाकुर बाबा रोड पर मंगलवार दोपहर 12:30 बजे पहुंचे, पीछे से बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आए और पीछे से कारोबारी की बाइक में टक्कर मारी। जिससे बाइक फिसलकर सड़क पर गिरी। इसके बाद बाइक पर लुटेरे उतरे और उससे बैग छीना। बैग छीना तो कारोबारी और उसके साथी इनसे भिड़ गए। तब बदमाशों ने एक के बाद एक दो गोलियां सड़क पर चलाई। इसके बाद बैग छोड़ा और यहां से बदमाश बाइक पर सवार होकर भाग निकले। 35 लाख रुपए की लूट होने बाद करीब 10 किलोमीटर क्षेत्र में लगे 35 सीसीटीवी कैमरे देखे, जिसमें बदमाश नजर आए जिस बाइक से बदमाश आए वह ग्वालियर से चोरी की गई थी और डबरा के ही एक व्यापारी के मुनीम ने बदमाशों को रेकी कर जरूरी जानकारी मुहैया कराई थी। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों में पुष्पेंद्र डबरा, अनिल भितरवार ,हरिओम महाराजपुरा और विजय महाराजपुरा को दबोचा है। इनके अन्य साथी अन्य राज्यों के हैं जिनकी धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच की सात अलग-अलग टीम में काम कर रही हैं पकड़े गए आरोपियों से सात लाख रुपए की राशि अभी बरामद हो चुकी है अन्य राशि की बरामदगी के प्रयास जारी हैं। ग्वालियर एडीजी ने इस वारदात को समझाने वाली टीम को पुलिस रिवार्ड देने की घोषणा भी की।