ब्रेकिंग न्यूज़

मुरैना में सिंधिया की शोक संवेदना: दिल्ली से मुरैना आए और व्यक्त किया भावुक भाषणप्रियंका गांधी वाड्रा ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र सेट किया, युवाओं, महिलाओं और किसानों पर रहेगा फोकसकश्मीर के इकलौते आइनॉक्स थिएटर में 'ओपनहाइमर' के पहले दिन के शोज़ हाउसफुल हो चुके हैंसूरत हाईकोर्ट ने आपराधिक मानहानि के मामले में उनकी सजा सपर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।रानी लक्ष्‍मीबाई को किया प्रियंका गांधी ने किया नमन।शरद पवार को नागालैंड ने दिया झटका, 7 विधायकों ने दिया अजित पवार को दिया समर्थनदोस्त की मदद करना पड़ा भारी- दोस्त ने दोस्त को लगाया 13 लाख का चूनाकंपनी दिखाकर बैंक से 35 लाख का लोन लिया, फर्म का पैसा भी निकालामोदी सरनेम केस: गुजरात HC के आदेश के खिलाफ राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 21 जुलाई को करेगा सुनवाईभाई-बहन ने टीचर्स के अत्याचार की दुर्दशा को साझा किया: बोले - "सोनू सर ने हमें धमकाया था कि होमवर्क पूरा नहीं हुआ तो हमें छत से फेंक देंगे"

ग्वालियर स्टेशन पुनर्विकास

मध्य प्रदेश, GoonjMP Updated : Friday, 02 Dec 2022

स्टेशन पुनर्विकास का ठेका लेने वाली कंपनी के प्रतिनिधियों ने स्टेशन पर सर्वे प्रक्रिया शुरू कर दी है। मिट्टी की टैस्टिंग के लिए सैंपल भी ले लिए हैं। इस हफ्ते में हैदरावाद की कंपनी अपना सेटअप जमा लेगी। 16 दिसंबर तक उसे काम शुरू कर देगी। यदि काम शुरू नहीं किया तो उस पर जुर्माना लगना शुरू होगा। इसलिए कंपनी जल्द से जल्द काम शुरू करना चाहती है। सबसे पहले क्वार्टरों को तोड़ना शुरू होगा। 201 क्वार्टर तोड़ने हैं और पेड़ काटने हैं। इस कार्य का भूमिपूजन कराया जाएगा स्टेशन पुनर्विकास का ठेका हैदराबाज की केपीसी कंपनी को मिला है। इस कंपनी को यह ठेका 462 .79 करोड़ में मिला है। ठेका देने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब कंपनी को अपना कार्य शुरू करना है, जिसके चलते कंपनी के प्रतिनिधियों ने अपना सर्वे शुरू कर दिया है। साथ ही कंपनी को अपना कार्यालय भी खोलना है। रेलवे के अधिकारियों ने प्लेटफार्म नंबर एक पास चार जगह दिखाई थी। स्टेशन पर अपना कार्यालय खोला है।क्वार्टरों व अाफिसों की होनी है तुड़ाई प्लेटफार्म नं. एक की ओर बने 201 क्वार्टरों की तुड़ाई की जानी है। आवास के साथ ही आरपीएफ थाना, रेलवे कोर्ट सहित कुछ कार्यालयों को भी तोड़ा जाना है। कार्य शुरू होने से पहले इनकी तुड़ाई की जानी है। इसके लिए कार्यालयों को शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है, जिससे कार्य प्रभावित नहीं हो। इन कार्यालयों के लिए नई इमारत बनाने पर भी विचार किया जा रहा है।