ब्रेकिंग न्यूज़

मुरैना में सिंधिया की शोक संवेदना: दिल्ली से मुरैना आए और व्यक्त किया भावुक भाषणप्रियंका गांधी वाड्रा ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र सेट किया, युवाओं, महिलाओं और किसानों पर रहेगा फोकसकश्मीर के इकलौते आइनॉक्स थिएटर में 'ओपनहाइमर' के पहले दिन के शोज़ हाउसफुल हो चुके हैंसूरत हाईकोर्ट ने आपराधिक मानहानि के मामले में उनकी सजा सपर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।रानी लक्ष्‍मीबाई को किया प्रियंका गांधी ने किया नमन।शरद पवार को नागालैंड ने दिया झटका, 7 विधायकों ने दिया अजित पवार को दिया समर्थनदोस्त की मदद करना पड़ा भारी- दोस्त ने दोस्त को लगाया 13 लाख का चूनाकंपनी दिखाकर बैंक से 35 लाख का लोन लिया, फर्म का पैसा भी निकालामोदी सरनेम केस: गुजरात HC के आदेश के खिलाफ राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 21 जुलाई को करेगा सुनवाईभाई-बहन ने टीचर्स के अत्याचार की दुर्दशा को साझा किया: बोले - "सोनू सर ने हमें धमकाया था कि होमवर्क पूरा नहीं हुआ तो हमें छत से फेंक देंगे"

रंगवा गांव में हुई सनसनीखेज चोरी।

मध्य प्रदेश, GoonjMP Updated : Thursday, 29 Dec 2022

 ग्वालियर के बेहट थाना क्षेत्र के रंगवाँ गांव में 16 दिसंबर को हुई नगर से सनसनीखेज चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को दबोच ने में सफलता प्राप्त की है पकड़े गए आरोपी कल्ली उर्फ शमशाद के कब्जे से पुलिस ने सवा किलो चांदी चोरी की गई बंदूक सोने के जेवरात और ₹10000 से अधिक नकदी बरामद की है चोरी की सनसनीखेज वारदात ने पुलिस को अभी एक अन्य आरोपी की तलाश है जिस के संबंध में पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि 16 दिसंबर को रन गवा गांव में फरियादी मुन्ना लाल गुप्ता के सूने मकान में दो चोरों ने मिलकर इस सनसनीखेज चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिसमें शातिर चोर घर से एक लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक 12 राउंड,₹115000 नगद 3 किलो से अधिक चांदी और चार तोले से अधिक सोने के जेवरात लेकर गए थे पुलिस को पता लगा था कि मुरार बड़ागांव इलाके में नकब जन को देखा गया है। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी शमशाद को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने सवा किलो चांदी सोने के जेवरात ₹10000 नगद और लाइसेंसी बंदूक बरामद की है दूसरे साथी की तलाश जारी है।