ब्रेकिंग न्यूज़

भीषण सड़क हादसे में कार सवार यूपी पुलिस के तीन कर्मचारियों सहित 4 लोगों की दर्दनाक मौतग्वालियर - सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ पर मत्था टेककर गुरु हरगोबिंद साहिब को किया नमनग्वालियर - कमलाराजा अस्पताल में बच्चों की मौत हाईकोर्ट सख्त, पांच दिन में सुधार के आदेशगुरू गोबिंद साहिब की प्रेरणा समाज के हर वर्ग के लिए प्रासंगिक - केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधियाभारतीय किसान यूनियन की सभी मांगों को मानकर तीनों काले कृषि कानून वापस ले सरकार - दिग्विजय सिंहकिसान संगठनों का दावा, ग्वालियर में बंद सफल रहा, हाथ जोड़कर कराया ग्वालियर बंद, जताया आमजन का आभारग्वालियर - सम्राट मिहिर भोज के संबंध में 4 अक्टूबर तक साक्ष्य व प्रमाण प्रस्तुत किये जा सकेंगेग्वालियर - लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान करना हमारा दायित्व है : केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधियाग्वालियर - केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद ग्वालियर आगमन पर श्री सिंधिया का भव्य स्वागत, केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर सहित प्रदेश के मंत्री भी सम्मलित हुए स्वागत कार्यक्रमों मेंग्वालियर - दो आदतन अपराधी जिला बदर

अब आप ग्वालियर में भी 5G सेवा का आनंद उठा सकते हैं।

मध्य प्रदेश, GoonjMP Updated : Monday, 09 Jan 2023


जियो ने प्रदेश में इंदौर- भोपाल के बाद शुक्रवार से ग्वालियर और जबलपुर में 5जी सेवा शुरू कर दी है। इस सेवा को हासिल करने के लिए मोबाइल उपभोक्ताओं के मन में तमाम जिज्ञासाएं हैं। इसका फायदा सायबर ठग न उठाएं इसको लेकर ग्वालियर पुलिस ने एक एडवायजरी जारी है। मोबाइल उपभोक्ताओं को सलाह दी है कि जब तक कंपनी के अधिकृत नंबर से सिम अपग्रेड करने के लिए कोई मैसज या काल न आए तब तक कोई रिस्पांस न दें। सायबर ठग फिशिंग लिंक के जरिए आपको अपना शिकार बना सकते हैं। अगर आपके साथ ऐसी कोई घटना हो तो तत्काल पुलिस की मदद लें। ऐसी किसी लिंक पर क्लिक करते ही आपका खाता खाली हो सकता है। हालांकि ग्वालियर में इस तरह की ठगी की घटना अभी तक नहीं हुई, लेकिन पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है।एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि लोगों के मोबाइल पर एसएमएस के जरिये मैसेज भेजे जा रहे हैं, यह नंबर कई बार कंपनी के नाम से ही भेजे जाते हैं और इसमें दी गई लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल हैक हो जाता है। इसके बाद मोबाइल में पे-वालेट के जरिये या फिर सीधे खाते से ही ठग रुपए निकाल लेते हैं।कई बार ठग फोन करके आपकी पूरी जानकारी हासिल कर लेते हैं। मोबाइल सिम को 5जी अपग्रेड करने का झांसा देकर ठगी की घटनाएं दूसरे शहरों में हो रही हैं। इसके चलते ग्वालियर में एडवायजरी जारी की गई है। अगर किसी के साथ ठगी हो भी जाती है तो तत्काल 1930 नंबर पर काल करें या सायबर सेल के आफिस आकर शिकायत करें।