ब्रेकिंग न्यूज़

भीषण सड़क हादसे में कार सवार यूपी पुलिस के तीन कर्मचारियों सहित 4 लोगों की दर्दनाक मौतग्वालियर - सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ पर मत्था टेककर गुरु हरगोबिंद साहिब को किया नमनग्वालियर - कमलाराजा अस्पताल में बच्चों की मौत हाईकोर्ट सख्त, पांच दिन में सुधार के आदेशगुरू गोबिंद साहिब की प्रेरणा समाज के हर वर्ग के लिए प्रासंगिक - केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधियाभारतीय किसान यूनियन की सभी मांगों को मानकर तीनों काले कृषि कानून वापस ले सरकार - दिग्विजय सिंहकिसान संगठनों का दावा, ग्वालियर में बंद सफल रहा, हाथ जोड़कर कराया ग्वालियर बंद, जताया आमजन का आभारग्वालियर - सम्राट मिहिर भोज के संबंध में 4 अक्टूबर तक साक्ष्य व प्रमाण प्रस्तुत किये जा सकेंगेग्वालियर - लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान करना हमारा दायित्व है : केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधियाग्वालियर - केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद ग्वालियर आगमन पर श्री सिंधिया का भव्य स्वागत, केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर सहित प्रदेश के मंत्री भी सम्मलित हुए स्वागत कार्यक्रमों मेंग्वालियर - दो आदतन अपराधी जिला बदर

कारोबारी के साथ 11 करोड़ रुपए की धोखेबाजी।

मध्य प्रदेश, GoonjMP Updated : Monday, 09 Jan 2023

इटारासी के कारोबारी के साथ ग्वालियर के कारोबारी ने 11 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। इटारसी के कारोबारी को 135 बीघा जमीन बेचने का झांसा देकर अनुबंध किया। जिस जमीन का अनुबंध कर 11 करोड़ रुपये लिए, कारोबारी ने जब उस जमीन की पड़ताल की तो वह किसी दूसरे के नाम पर राजस्व रिकार्ड में दर्ज थी।जब कारोबारी ने रुपये वापस मांगे तो देने से इंकार कर दिए। इसके चलते कारोबारी की शिकायत पर पड़ाव थाना पुलिस ने धोखाधड़ी और कूट रचित दस्तावेज तैयार करने की धारा में एफआइआर दर्ज की है। 
पड़ाव थाना प्रभारी विवेक अष्ठाना ने बताया कि इटारसी के रहने वाले सुरेश पुत्र रामअवतार गोयल की मुलाकात कुछ समय पहले नवीन शिवहरे पुत्र चिरोंजीलाल शिवहरे निवासी गांधी नगर और उसके भाई प्रवीण शिवहरे से हुई थी। इन लोगों ने 2020 में 135 बीघा जमीन का सौदा सुरेश गोयल से किया था। सुरेश गोयल को 135 जमीन का सौदा 1.21 करोड़ रुपये प्रति बीघा के हिसाब से बेचने की बात कही। जमीन सुरेश को पसंद आ गई।उन्होंने जमीन खरीदने के लिए 11 करोड़ रुपये बतौर एडवांस दिए और विक्रय अनुबंध पत्र तैयार करा लिया। विक्रय अनुबंध पत्र तैयार कराने के बाद उन्होंने राजस्व विभाग में जमीन की पड़ताल कराई। तब सामने आया कि जिस सर्वे क्रमांक की जमीन को नवीन और प्रवीण ने अपना बताया, वह उनके नाम पर है ही नहीं। इसके कुछ समय बाद यह भी पता लगा कि ओंकार कंस्ट्रक्शन कंपनी के साथ भी इस जमीन को बेचने का अनुबंध कर इन लोगों ने चार करोड़ रुपये लिए। यह सामने आने के बाद जब बात की तो यह लोग फिर गुमराह करने लगे। इसके बाद सुरेश ने रुपये वापस मांगे तो इंकार कर दिया। इस मामले की शिकायत सुरेश ने पुलिस अधिकारियों से की। शिकायती आवेदन और दस्तावेजों की जांच के बाद एफआइआर दर्ज की गई।