ग्वालियर-मुरैना और आसपास के क्षेत्र में विवाह समारोह और खुशी के मौके पर हर्ष फायर सामान्य बात है लेकिन यह सामान्य बात देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन गई है. ग्वालियर स्थित एयर फोर्स स्टेशन की परिधि में हर्ष फायर के दौरान चले हुए बुलेट मिले हैं ऐसे में एयर फोर्स अथॉरिटी द्वारा पुलिस को पत्र लिखकर आसपास के क्षेत्र में हर्ष फायर पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की मांग की है जिस पर पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है।
वीओ- ग्वालियर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में भिंड ग्वालियर नेशनल हाईवे के करीब एयर फोर्स स्टेशन बना हुआ है। एयर फोर्स अथॉरिटी ने महाराजपुर थाना पुलिस को एक पत्र लिखकर बताया है कि एयर फोर्स स्टेशन की परिधि में चले हुए बुलेट मिले हैं जिसके चलते एयर फोर्स स्टेशन के 1.किलोमीटर क्षेत्र में हर्ष फायर पर पूरी तरह रोक लगाने की मांग भी की गई है। महाराजपुर थाना सर्किल के सीएसपी नागेंद्र सिंह का कहना है कि एयर फोर्स अथॉरिटी का पत्र मिलने के बाद पुलिस द्वारा एयर फोर्स स्टेशन के 1 किलोमीटर की परिधि में बने सभी विवाह समारोह गार्डन, होटल और रहवासियों को सचेत किया जा रहा है किस क्षेत्र में पूरी तरह हर्ष फायर प्रतिबंधित रहेगा।
बाईट- नागेंद्र सिंह सीएसपी महाराजपुरा