ग्वालियर ब्रेकिंग,
दिग्विजय सिंह ने पश्चिम बंगाल के संदेश खाली में हुई घटना की निंदा की
ऐसी घटनाएं होती हैं ,हम उनकी घोर निंदा करते हैं ,
लेकिन जब भारतीय जनता पार्टी के नेता लोग किसी इस प्रकार की घटनाएं करते हैं, उस पर भारतीय जनता पार्टी मौन क्यों हो जाती है?
जब उत्तराखंड में उत्तर प्रदेश में अनेक मामले में भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने इस प्रकार का कुकृत्य किया है ,अभी गुजरात में बिल्किस बानो का प्रकरण देख लीजिए, जिनको सजा हुई है, बलात्कार की उनका भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने सम्मान किया
सजा उनकी माफ हुई उस पर बात क्यों नहीं करते,
सुप्रीम कोर्ट के चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन को लेकर दिए गए फैसले का दिग्विजय सिंह ने किया स्वागत उन्होंने चीफ जस्टिस का जताया आभार,
चीफ जस्टिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया,
दिग्विजय सिंह ने कहा यह तो बैलट पेपर की चोरी थी जो पकड़ी गई अगर ईवीएम की चोरी होती तो पड़ी ही नहीं जाती।
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का बयान,
RSS पर दिए बयान पर दिग्विजय सिंह ने दी सफाई,
मैंने चड्डी और पेंट कहा था,
मैंने चड्डी और पेटीकोट नहीं कहा था,
मैंने चड्डी छाप और पेंट छाप कहा था, पहले चड्डी पहनते थे संघ के लोग अब पेंट पहनते हैं,
चड्डी छाप और पेंट छाप कहना कोई अवमानना नहीं है,
मैंने पेटिकोट कभी नहीं कहा यह कुटिल दिमाग की उपज है।
किसान आंदोलन पर कहा
किसान आंदोलन पर समझौता हुआ था MSP पर समझौता हुआ था,
झूठे मुकदमे दायर हुए थे उसे पर समझौता हुआ था,
मोदी गारंटी पर किसानों को भरोसा नहीं है,
ग्वालियर चंबल अंचल में पूर्व विधायकों के और पार्षदों के पार्टी छोड़ने पर दिग्विजय ने कहा जितने लोग गए हैं उतने से कई ज्यादा लोग कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं।
बाइट - दिग्विजय सिंह राज्य सभा सदस्य कांग्रेस