ग्वालियर दहेज एक ऐसा शब्द जिसने न जाने कितनी ही महिलाओं का जीवन बरवाद किया है। न जाने कितने घरों को तबाह किया है। लेकिन समाज में इस शब्द पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। और आए दिन थानों में दहेज पीड़िताओं के फरियादों से रजिस्टर के पन्ने भरे हुए हैं। ऐसा ही एक दहेज पीड़िता का मामला ग्वालियर में देखने को मिल रहा है। जिसमें फरियादी को न सिर्फ दहेज के लिए प्रताड़ित किया है। बल्कि फरियादिया का आरोप है कि उसे हार्पिक पीला कर उसकी जान लेने का प्रयास उसके पति ने किया।
वीओ- दरअसल ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र की रहने वाली शिवानी वर्मा का 1 वर्ष पूर्व झांसी में रहने वाले कपिल वर्मा से विवाह हुआ था विवाह के दौरान शिवानी के परिजनों ने अपने समर्थ अनुसार दहेज भी दिया था दहेज लोभी ससुराल वालों का पेट उससे भी नहीं भरा और लगातार नव विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं ससुरालियों द्वारा उससे पांच लाख और एक कार की डिमांड की जा रही है इतना ही नहीं नव विवाहिता को हार्पिक पिलाकर उसकी जान लेने की भी कोशिश भी की गई इसके बाद से महिला अपनी मां के साथ ग्वालियर में रहने को मजबूर हो गई उसका कहना है कि उसने झांसी में पुलिस से मदद लेने की कोशिश की लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई इसलिए वह आज एसपी ऑफिस पहुंची और पुलिस अधिकारियों को अपनी आप बीती बताइ, पीड़ित महिला का कहना है कि ग्वालियर महिला थाने में भी उसकी सुनवाई नहीं की जा रही पीड़िता ने अपने पति कपिल वर्मा और सास पुष्पा वर्मा के खिलाफ दहेज एक्ट की एफआईआर दर्ज करने की मांग की है एसपी ऑफिस में मौजूद डीएसपी महिला अपराध किरण अहिरवार ने पीड़ित महिला की व्यथा सुनते हुए उसे जल्द से जल्द न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।
बाईट- शिवानी वर्मा, शिकायतकर्ता
बाईट- किरण अहिरवार, डीएसपी महिला अपराध शाखा ग्वालियर