ग्वालियर में एक पति ने चरित्र शंका को लेकर अपनी पत्नी हत्या की हत्या कर फरार हो गया। घटना पुरानी छवानी थाना क्षेत्र के जलालपुर पहाड़ी गांव में हुई, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुचा कर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
वीओ- मंगलवार की रात ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना के जलालपुर पहाड़ी गांव में पति की हैवानियत का मामला सामने आया है। यहां रहने वाली 32 वर्षीय मीरा कुशवाह की उसके ही पति बलवीर कुशवाह ने हत्या कर दी। बलवीर कुशवाह नगर निगम पीएचई में आउटसोर्स ड्राइवर है। बलवीर- मीरा की 14 साल पहले शादी हुई थी, इनके तीन बच्चे हैं। मंगलवार की रात दो बच्चे ट्यूशन पढ़ने के लिए गए थे। घर पर दो साल का मासूम बच्चा था। पति बलवीर घर पहुंचा तो मीरा के हाथ में मोबाइल था और कान में हेडफोन लगे हुए थे। इसी बात को लेकर बलवीर को शक हुआ कि उसकी पत्नी किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी। इससे बालवीर का गुस्सा और भड़क गया और उसने अपनी पत्नी पर डंडे से वार कर दिया और इसके बाद दूसरे धारदार हथियार से भी मारपीट की। खून ज्यादा बह जाने से मीरा ने दम तोड़ दिया। पत्नी की मौत के बाद अपने दो साल के बेटे को गोद में उठाकर आरोपी घर से भाग गया। पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को पीएम के लिए जयरोग्य अस्पताल रवाना करवाया। वहीं आरोपी पति बालवीर की तलाश में पुलिस पार्टी दबिश दे रही है।
बाइट- शिवचरण कुशवाहा, मृतिका के पिता
बाइट- षियाज के एम, ASP, ग्वालियर