स्वामी प्रसाद मौर्य उत्तरप्रदेश के कद्दावर नेता ने अखिलेश यादव को समाजवादी पार्टी से अलग होकर अपने नए राजनीतिक दल का गुरुवार को ऐलान कर दिया। उन्होंने अपनी नई पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी रखा है। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में स्वामी प्रसाद मौर्य ने नई पार्टी का ऐलान कर दिया है। इस मौके पर उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह देश को हिन्दू मुस्लिम मैं बाटने का काम कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी से उपेक्षा की बात कहकर सभी पदों से और विधानसभा परिषद की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद गुरुवार को उन्होंने राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (आर एस एस पी) का ऐलान कर दिया है। और भाजपा और आरएसएस पर जोरदार तरीके से हमला बोला उन्होंने कहा कि ये मिलकर हमारे देश की संपत्तियों को बेचने का पाप कर रहे है।