ब्रेकिंग न्यूज़

मुरैना में सिंधिया की शोक संवेदना: दिल्ली से मुरैना आए और व्यक्त किया भावुक भाषणप्रियंका गांधी वाड्रा ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र सेट किया, युवाओं, महिलाओं और किसानों पर रहेगा फोकसकश्मीर के इकलौते आइनॉक्स थिएटर में 'ओपनहाइमर' के पहले दिन के शोज़ हाउसफुल हो चुके हैंसूरत हाईकोर्ट ने आपराधिक मानहानि के मामले में उनकी सजा सपर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।रानी लक्ष्‍मीबाई को किया प्रियंका गांधी ने किया नमन।शरद पवार को नागालैंड ने दिया झटका, 7 विधायकों ने दिया अजित पवार को दिया समर्थनदोस्त की मदद करना पड़ा भारी- दोस्त ने दोस्त को लगाया 13 लाख का चूनाकंपनी दिखाकर बैंक से 35 लाख का लोन लिया, फर्म का पैसा भी निकालामोदी सरनेम केस: गुजरात HC के आदेश के खिलाफ राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 21 जुलाई को करेगा सुनवाईभाई-बहन ने टीचर्स के अत्याचार की दुर्दशा को साझा किया: बोले - "सोनू सर ने हमें धमकाया था कि होमवर्क पूरा नहीं हुआ तो हमें छत से फेंक देंगे"

अखिलेश का साथ छोड़ने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया नई पार्टी बनाने का ऐलान इंडिया गठबंधन को देंगे समर्थन

देश, GoonjMP Updated : Saturday, 24 Feb 2024

स्वामी प्रसाद मौर्य उत्तरप्रदेश के कद्दावर नेता ने अखिलेश यादव को समाजवादी पार्टी  से अलग होकर अपने नए राजनीतिक दल का गुरुवार को ऐलान कर दिया। उन्होंने अपनी नई पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी रखा है। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में स्वामी प्रसाद मौर्य ने नई पार्टी का ऐलान कर दिया है। इस मौके पर उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह देश को हिन्दू मुस्लिम मैं बाटने का काम कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी से उपेक्षा की बात कहकर सभी पदों से और विधानसभा परिषद की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद गुरुवार को उन्होंने राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (आर एस एस पी) का ऐलान कर दिया है। और भाजपा और आरएसएस पर जोरदार तरीके से हमला बोला उन्होंने कहा कि ये मिलकर हमारे देश की संपत्तियों को बेचने का पाप कर रहे है।