शेरनी का नाम सीता और शेर का नाम अकबर रखने पर हुआ विवाद। पश्चिमबंगाल के सिलीगुड़ी मैं अकबर नाम के शेर को सीता नाम को शेरनी के साथ रखे जाने पर विवाद हो गया । मामला इतना बड़ा की बंगाल के विश्व हिंदू परिषद यूनिट ने इसे हिंदू धर्म का अपमान कहते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका लगा दी । 16 फरवरी को लगाई गई याचिका पर अदालत ने 20 फरवरी को सुनवाई करी । हाईकोर्ट ने ममता सरकार को नाम बदलने का आदेश दिया है। ये सारा बवाल शेरो के नाम को लेकर खड़ा हुआ । विश्व हिंदू परिषद ने इसेभावनाएं आहत करने वाला कदम बताया ।इस मामले पर हाईकोर्ट ने जब गुरुवार को सुनवाई की तो जस्टिस सोगत भट्टाचार्य ने राज्य सरकार के वकील से पूछा कि क्या वो अपने पालतू जानवर का नाम हिंदू भगवान या मुस्लिम पैगंबर के नाम पर रखेंगे? उन्होंने कहा की इससे लोगो की भावनाओ को आघात हुआ है और नाम को बदलने का आदेश दिया।