ब्रेकिंग न्यूज़

मुरैना में सिंधिया की शोक संवेदना: दिल्ली से मुरैना आए और व्यक्त किया भावुक भाषणप्रियंका गांधी वाड्रा ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र सेट किया, युवाओं, महिलाओं और किसानों पर रहेगा फोकसकश्मीर के इकलौते आइनॉक्स थिएटर में 'ओपनहाइमर' के पहले दिन के शोज़ हाउसफुल हो चुके हैंसूरत हाईकोर्ट ने आपराधिक मानहानि के मामले में उनकी सजा सपर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।रानी लक्ष्‍मीबाई को किया प्रियंका गांधी ने किया नमन।शरद पवार को नागालैंड ने दिया झटका, 7 विधायकों ने दिया अजित पवार को दिया समर्थनदोस्त की मदद करना पड़ा भारी- दोस्त ने दोस्त को लगाया 13 लाख का चूनाकंपनी दिखाकर बैंक से 35 लाख का लोन लिया, फर्म का पैसा भी निकालामोदी सरनेम केस: गुजरात HC के आदेश के खिलाफ राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 21 जुलाई को करेगा सुनवाईभाई-बहन ने टीचर्स के अत्याचार की दुर्दशा को साझा किया: बोले - "सोनू सर ने हमें धमकाया था कि होमवर्क पूरा नहीं हुआ तो हमें छत से फेंक देंगे"

सिलेंडर ब्लास्ट कांड में माता-पिता और 5 साल के बेटे के बाद अब 7 वर्षीय कुसुम ने भी दम तोड़ दिया

मध्य प्रदेश, GoonjMP Updated : Friday, 05 Apr 2024

ग्वालियर में 30 मार्च शनिवार को हुए सिलेंडर ब्लास्ट कांड में माता-पिता और 5 साल के बेटे राजा के बाद अब 7 वर्षीय कुसुम ने भी दम तोड़ दिया और अभी गंभीर रूप से घायल एक बच्ची का इलाज जारी है जिनकी स्थिति अभी खतरे में बताई जा रही है दरअसल ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में आने वाले सिंधिया नगर में 30 मार्च शनिवार को सुबह खाना बनाते समय अचानक लीकेज होने के चलते सिलेंडर में आग लग गई और कुछ देर बाद सिलेंडर ब्लास्ट हो गया था जिसमें घर में मौजूद माता-पिता और तीन बच्चे गंभीर रूप से आगजनी में झुलस गए थे सिलेंडर ब्लास्ट कांड में माता-पिता और 5 वर्षीय राजा उर्फ कृष्णा ने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया था  गुरुवार देर रात आगजनी में झुलसी 7 वर्षीय बच्ची ने भी दम तोड़ दिया फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करा के शव को परिजनों को दे दिया हैं सिलेंडर ब्लास्ट मामले में झुलसे 5 में से अभी तक चार की मौत हो चुकी हैं और सिलेंडर ब्लास्ट कांड में गंभीर रूप से घायल एक 16 वर्षीय बच्ची अभी मौत से जंग लड़ रही है डॉक्टर का कहना है कि अभी बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है

बाइट - निरंजन शर्मा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,ग्वालियर