ग्वालियर हिंदू नव वर्ष गुड़ी पड़वा पर जन सहयोग सेवा समिति ने हजीरा चौराहे पर मंगलवार को एक प्याऊ का शुभारंभ किया। यहां लोगों को भीषण गर्मी में शीतल जल प्रदाय किया जाएगा। इसके लिए सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक एक महिला की तैनाती की गई है। इस महिला को जन सहयोग सेवा समिति की तरफ से पारिश्रमिक भी दिया जाएगा ।जिससे गरीब महिला को परिवार के संचालन में दिक्कत न हो। इसके साथ ही जन सहयोग सेवा समिति शहर के अन्य इलाकों में भी शीतल जल प्याऊ की निकट भविष्य में स्थापना करेगी। लोगों को भीषण गर्मी में शीतल जल मिले यह पहली जरूरत है। इसलिए जन सहयोग सेवा समिति के सदस्य अपनी सदस्य संख्या बढ़ाने के साथ ही शहर में कई स्थानों पर प्याऊ खोलने के लिए प्रयासरत है।
बाइट-उमेश सिंह कुशवाह,सदस्य जन सहयोग,सेवा समिति,ग्वालियर