ग्वालियर शहर में एक बुजुर्ग को हनीट्रैप में फंसा कर सेक्सटॉर्शन के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। कुल 6 आरोपियों में एक महिला फिलहाल फरार है ,जिसकी तलाश की जा रही है ।पता चला है कि घाटीगांव पनिहार के रहने वाले एक 72 साल के बुजुर्ग को युवती ने अपनी बातों में उलझा लिया था ।बुजुर्ग इस युवती की बातों में आकर कंपू क्षेत्र में आ गया था जहां कमरे पर ले जाकर बुजुर्ग और युवती के आपत्तिजनक फोटो वीडियो उसके साथियों की मदद से खींचे गए ।इसके बाद बुजुर्ग को ब्लैकमेल किए जाने लगा ।मौके पर ही बुजुर्ग ने नौ हजार रुपये आरोपियों को दे दिए थे। लेकिन जब 10 लाख रुपए की मांग की जाने लगी तो बुजुर्ग के हाथ पैर फूल गए। इस बीच रैकेट में शामिल महिला बुजुर्ग के खिलाफ बलात्कार की एफआईआर दर्ज कराने कंपू थाने पहुंच गई। लेकिन पुलिस को इस युवती की शिकायत पर शंका हुई। इसके बाद पुलिस ने इस मामले की गहराई से विवेचना की। इससे पहले बुजुर्ग पुलिस के संपर्क में आ चुका था। मामले का खुलासा करते पुलिस ने तीन पुरुष और दो महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।एक महिला इस मामले में फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ अवैध वसूली आईटी एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
बाइट-अशोक जादौन,सीएसपी,ग्वालियर