ब्रेकिंग न्यूज़

मुरैना में सिंधिया की शोक संवेदना: दिल्ली से मुरैना आए और व्यक्त किया भावुक भाषणप्रियंका गांधी वाड्रा ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र सेट किया, युवाओं, महिलाओं और किसानों पर रहेगा फोकसकश्मीर के इकलौते आइनॉक्स थिएटर में 'ओपनहाइमर' के पहले दिन के शोज़ हाउसफुल हो चुके हैंसूरत हाईकोर्ट ने आपराधिक मानहानि के मामले में उनकी सजा सपर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।रानी लक्ष्‍मीबाई को किया प्रियंका गांधी ने किया नमन।शरद पवार को नागालैंड ने दिया झटका, 7 विधायकों ने दिया अजित पवार को दिया समर्थनदोस्त की मदद करना पड़ा भारी- दोस्त ने दोस्त को लगाया 13 लाख का चूनाकंपनी दिखाकर बैंक से 35 लाख का लोन लिया, फर्म का पैसा भी निकालामोदी सरनेम केस: गुजरात HC के आदेश के खिलाफ राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 21 जुलाई को करेगा सुनवाईभाई-बहन ने टीचर्स के अत्याचार की दुर्दशा को साझा किया: बोले - "सोनू सर ने हमें धमकाया था कि होमवर्क पूरा नहीं हुआ तो हमें छत से फेंक देंगे"

एक आदिवासी युवक के कत्ल के मामले में परिवार के लोगों ने रविवार को थाने पर प्रदर्शन किया

मध्य प्रदेश, GoonjMP Updated : Monday, 29 Apr 2024

ग्वालियर शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिंधिया नगर में 25 -26 अप्रैल की दरमियानी रात हुए एक आदिवासी युवक के कत्ल के मामले में परिवार के लोगों ने रविवार को  थाने पर प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि इस मामले में पुलिस ने सिर्फ तीन लोगों को आरोपी बनाया है जबकि आरोपियों की संख्या कहीं ज्यादा है। हालांकि पुलिस ने दो आरोपियों सुनील एवं अनिल को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन असल मास्टरमाइंड वीरू अभी तक फरार है। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि पुलिस ने उनके ऊपर लाठियां भांजी है। पुलिस पीड़ित परिवार की सुनने के बजाय आरोपियों का साथ दे रही है। मृतक सोनू आदिवासी के परिवार की महिलाओं का कहना है कि आरोपियों ने पुलिस में लाखों रुपए भर दिए हैं। इस कारण पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं कर रही है।जबकि आरोपी उन्हें धमकाते घूम रहे हैं। महिलाओं ने अपनी चोट दिखाते हुए कहा कि पुलिस ने उनकी फरियाद सुनने के बजाय उन पर ही लाठियां भांज दीं। मामला बिगड़ता देख पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह भी वहां पहुंचे और उन्होंने किसी तरह मामले को समझाबुझाकर  शांत किया। उल्लेखनीय है कि अपनी ममेरी बहन की शादी में सोनू आदिवासी गया था। उसका पूर्व में वीरू आदिवासी और उसके लड़कों अनिल एवं सुनील से विवाद हो गया था। जब आरोपियों को सोनू शादी में दिख गया तो उन्होंने उसे किसी बहाने से टेंट के पीछे बुलाया और चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी थी।
बाइट-कमलेश आदिवासी, मृतक का भाई
बाइट-कुमारी आदिवासी,मृतक की बहन
बाइट-विनोद कुमार,सब इंस्पेक्टर,विश्वविद्यालय थाना,ग्वालियर