ग्वालियर में टैटू गैंग का सदस्य व शार्प शूटर सहित चार बदमाशों को पुलिस ने बिजौली इलाके से गिरफ्तार किया है। शार्प शूटर और उसके साथियों से 3 पिस्टल, 2 कट्टा व चार कारतूस मिले हैं। सबसे पहले दो बदमाश पकड़े गए थे। उनसे पता लगा कि दस मिनट पहले ही एक पिस्टल ठिकाने लगाई है। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। इसमंे शार्प शूटर नीरज जाट भी शामिल है। उसके हाथ पर AK-47 राइफल का टैटू भी बना हुआ है। इसी टैटू गैंग के तीन सदस्यों को बिजौली पुलिस पिछले महीने पकड़ चुकी है। यह खरगोन में बनी पिस्टलों को ग्वालियर-चंबल अंचल मे सप्लाई करते थे।
वीओ:- दरअसल ग्वालियर की बिजौली थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बिजौली इलाके मे एक शार्प शूटर अपने साथियों के साथ हथियार की तस्करी करने के लिए घूम रहा है। सूचना देने वाले ने यह भी बताया था कि यह शार्प शूटर एक पत्रकार की हत्या के प्रयास में हाल ही जेल से छूटकर आया है। जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद उसने फिर से अपनी टैटू गैंग को ज्वाइंन किया और हथियारों की तस्करी करने लगा है। इस सूचना पर बिजौली थाना प्रभारी ने तत्काल टीमों को अलर्ट कर घेराबंदी कर दी। जिस पर पुलिस ने देर रात दो बदमाशों को पकड़ा है। जिनकी पहचान शार्प शूटर नीरज जाट और उसका जीजा दिलीप जाट के रूप में हुई है। तलाशी लेने पर इनके पास से 32 बोर की दो देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा व तीन कारतूस मिले हैं।
दो साथियों को पिस्टल-कट्टा बेचे थे, दोनों पकड़े गए
जब आईपीएस अनु बेनीवाल ने पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की तो पता लगा कि नीरज जाट ने दस मिनट पहले ही दो बदमाशों भूरे राणा और जयसिंह राणा को एक पिस्टल, कट्टा व कारतूस दिया है। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर 20 मिनट बाद जयसिंह राणा और भूरे राणा को भी गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक पिस्टल व कारतूस बरामद हुआ है। जब पुलिस आरोपियों की छानबीन कर रही थी कि तभी शार्प शूटर नीरज जाट के एक हाथ पर राइफल AK-47 का टैटू मिला है। जिसके बाद खुलासा हुआ कि पिछले महीने बिजौली पुलिस ने जिस टैटू गैंग का खुलासा किया था यह शूटर भी उसी गैंग का सदस्य है। इससे एक और हथियार तस्कर का नाम सामने आया है। उसकी भी पुलिस ने घेराबंदी कर दी है। जल्द उसे भी पकड़ लिया जाएगा। पता लगा है कि पकड़े गए बदमाश खरगोन में बनी देशी पिस्टल लेकर आते थे और यहां ग्वालियर-चंबल अंचल में 15 से 20 हजार रुपए मुनाफे पर बेच देते थे। बदमाशों ने बताया कि उनके ग्राहक युवा बदमाश होते हैं। जिनको अच्छे दिखने व चलने वाले पिस्टल व कट्टे चाहिए होते हैं। फिलहाल पुलिस ने तीनों बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा में मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
बाइट:- षियाज के एम, एएसपी ग्वालियर,