ब्रेकिंग न्यूज़

मुरैना में सिंधिया की शोक संवेदना: दिल्ली से मुरैना आए और व्यक्त किया भावुक भाषणप्रियंका गांधी वाड्रा ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र सेट किया, युवाओं, महिलाओं और किसानों पर रहेगा फोकसकश्मीर के इकलौते आइनॉक्स थिएटर में 'ओपनहाइमर' के पहले दिन के शोज़ हाउसफुल हो चुके हैंसूरत हाईकोर्ट ने आपराधिक मानहानि के मामले में उनकी सजा सपर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।रानी लक्ष्‍मीबाई को किया प्रियंका गांधी ने किया नमन।शरद पवार को नागालैंड ने दिया झटका, 7 विधायकों ने दिया अजित पवार को दिया समर्थनदोस्त की मदद करना पड़ा भारी- दोस्त ने दोस्त को लगाया 13 लाख का चूनाकंपनी दिखाकर बैंक से 35 लाख का लोन लिया, फर्म का पैसा भी निकालामोदी सरनेम केस: गुजरात HC के आदेश के खिलाफ राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 21 जुलाई को करेगा सुनवाईभाई-बहन ने टीचर्स के अत्याचार की दुर्दशा को साझा किया: बोले - "सोनू सर ने हमें धमकाया था कि होमवर्क पूरा नहीं हुआ तो हमें छत से फेंक देंगे"

ग्वालियर के कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान में 3 से 5 मई तक एक राष्ट्रीय स्तर की कॉन्फ्रेंस हॉस्पिटल इनफेक्शन कंट्रोल नाम से आयोजित की जा रही है

मध्य प्रदेश, GoonjMP Updated : Thursday, 02 May 2024

मध्य प्रदेश के हर जिले में तेजी से एक के बाद एक प्राइवेट हॉस्पिटल खुलते जा रहे हैं.. लेकिन इन अस्पताल में मरीजों का इलाज तो हो जाता है..लेकिन ऑपरेशन (सर्जरी) या मरीज के हॉस्पिटल  में भर्ती होने के दौरान फैलने वाले इंफेक्शन यानी संक्रमण को रोकने के कोई उपाय नहीं किए जाते ..जिस कारण ऐसे होस्पिलों में इंफेक्शन से लाखों मरीज प्रभावित होते हैं..और उनका हॉस्पिटल का खर्चा भी कई गुना बढ़ जाता है..ऐसे महत्वपूर्ण विषय को लेकर ग्वालियर के कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान में 3 से 5 मई तक एक राष्ट्रीय स्तर की कॉन्फ्रेंस हॉस्पिटल इनफेक्शन कंट्रोल नाम से आयोजित की जा रही है.. इस कांफ्रेंस में ग्वालियर अंचल के सभी प्रमुख होस्पिलों के प्रतिनिधियों, पैरामेडिकल स्टाफ खासकर नर्सिंग और वार्ड बॉय तक को राष्ट्रीय स्तर की कॉन्फ्रेंस में इंफेक्शन से बचाव और मरीजों की सुरक्षा के बारे में जानकारी दी जाएगी.. कॉन्फ्रेंस के आयोजकों ने एक आंकड़ा पेश करते हुए कहा है कि हेल्थ केयर एसोसिएटेड इनफेक्शंस से एक वर्ष में 1 लाख से अधिक रोगी प्रभावित होते हैं ...जिसमें 18600 से अधिक रोगियों की मृत्यु MRSA जैसे सुपरबग से होने वाले गंभीर रोगों से हो जाती है ...यह तथ्य भी सामने आया है कि एक तिहाई हेल्थ केयर एसोसिएट इन्फेक्शन को रोका जा सकता है .. बहुत सारी गाइडलाइंस हेल्थ केयर इनफेक्शन कंट्रोल प्रैक्टिस और एडवाइजरी कमेटी ने इस बारे में बनाई भी हैं ।

बाइट- डॉ. बी आर,श्रीवास्तव
 कॉन्फ्रेंस आयोजक