ब्रेकिंग न्यूज़

मुरैना में सिंधिया की शोक संवेदना: दिल्ली से मुरैना आए और व्यक्त किया भावुक भाषणप्रियंका गांधी वाड्रा ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र सेट किया, युवाओं, महिलाओं और किसानों पर रहेगा फोकसकश्मीर के इकलौते आइनॉक्स थिएटर में 'ओपनहाइमर' के पहले दिन के शोज़ हाउसफुल हो चुके हैंसूरत हाईकोर्ट ने आपराधिक मानहानि के मामले में उनकी सजा सपर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।रानी लक्ष्‍मीबाई को किया प्रियंका गांधी ने किया नमन।शरद पवार को नागालैंड ने दिया झटका, 7 विधायकों ने दिया अजित पवार को दिया समर्थनदोस्त की मदद करना पड़ा भारी- दोस्त ने दोस्त को लगाया 13 लाख का चूनाकंपनी दिखाकर बैंक से 35 लाख का लोन लिया, फर्म का पैसा भी निकालामोदी सरनेम केस: गुजरात HC के आदेश के खिलाफ राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 21 जुलाई को करेगा सुनवाईभाई-बहन ने टीचर्स के अत्याचार की दुर्दशा को साझा किया: बोले - "सोनू सर ने हमें धमकाया था कि होमवर्क पूरा नहीं हुआ तो हमें छत से फेंक देंगे"

दुष्कर्मी दरिंदे को फांसी की सजा: रेप के बाद घोंट दिया था नाबालिग बच्ची का गला

मध्य प्रदेश, GoonjMP Updated : Friday, 23 Jul 2021

दुष्कर्मी दरिंदे को फांसी की सजा: रेप के बाद घोंट दिया था नाबालिग बच्ची का गला
        GOONJ M.P News
सागर. मध्य प्रदेश के सागर जिले की अदालत ने बलात्कार के अपराधी को सजा-ए-मौत दी है। सागर के पास आपचंद में रहने वाले वीरेंद्र ने 2019 में 12 साल की बच्ची से रेप कर हत्या कर दी थी। पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश ने सजा सुनाते वक्त कहा कि वारदात के वक्त बच्ची की पीड़ा की कल्पना कर पाना मुश्किल है। इसके बाद भी आरोपी को पछतावा नहीं है। कोर्ट ने दुष्कर्मी को डॉग स्क्वॉड, डीएनए रिपोर्ट, घटनास्थल पर मिले सबूत और चश्मदीदों के बयान के आधार पर सजा सुनाई। 7 अप्रैल 2019 को सानौधा थाना के ग्राम बोधा पिपरिया के पास जंगल में 12 साल की बच्ची का शव मिला था। पुलिस जांच में पता चला कि बच्ची दादी के साथ पैदल घर जा रही थी। रास्ते में आरोपी वीरेंद्र मिला। वह बच्ची को साइकिल पर बैठा ले गया। कुछ देर बाद दादी घर पहुंच गई, लेकिन बच्ची नहीं मिली। तलाशी के बाद जंगल में बीच बच्ची का अर्द्धनग्न शव मिला था। सहायक जिला अभियोजन अधिकारी अमित जैन ने बताया कि पुलिस वारदात स्थल पर डॉग स्क्वॉड को लेकर पहुंची थी। डॉग वारदात स्थल से करीब 7 किमी दूर आरोपी वीरेंद्र के घर के सामने पहुंचा था। संदेह पर पुलिस ने आरोपी वीरेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने जुर्म कबूल लिया था। उसने गला और मुंह दबाकर बच्ची को मारा था। वीरेंद्र का डीएनए टेस्ट कराया गया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।