महाकाल मंदिर में दिल्ली से आई आईबी टीम के निरीक्षण के दौरान एक संदिग्ध पकड़ाया
GOONJ M.P News
उज्जैन. महाकाल की नगरी उज्जैन पर सावन के पावन माह में आतंकियों की नापाक नजर है। इंटेलिजेंस इनपुट पर लखनऊ और दिल्ली के आईबी अफसरों की टीम ने मंदिर में सुरक्षा बंदोबस्त की जानकारी ली और निरीक्षण किया। उनके निरीक्षण के दौरान लगातार रैकी कर रहे एक संदिग्ध युवक को भी पकड़ा है। सूत्रों के अनुसार इंटेलिजेंस इनपुट मिलने के बाद लखनऊ और दिल्ली से आए आईबी के अफसरों ने उज्जैन मंदिर के अंदर और बाहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने चप्पे-चप्पे की सुरक्षा व्यवस्था को खुद देखा। जब आईबी के अधिकारी मंदिर का निरीक्षण कर रहे थे, उस दौरान एक संदिग्ध युवक लगातार उन अफसरों के मोबाइल फोन से फोटो और वीडियो बना रहा था। उस दौरान उनके साथ स्थानीय सीएसपी और उनकी टीम भी मौजूद थी. सीएसपी के हमराह उपेंद्र सिंह भदोरिया लगातार उस संदिग्ध युवक पर नजर बनाए हुआ था, जो लगातार आईबी के अफसरों के निरीक्षण करने के दौरान मोबाइल फोन से तस्वीरें और वीडियो ले रहा था। भीड़-भाड़ वाले मंदिर के हिस्से में भदौरिया ने उसे इसलिए नहीं पकड़ा, क्योंकि वहां तनाव पैदा हो सकता था। जैसे ही संदिग्ध युवक मंदिर के बाहरी हिस्से की तरफ अधिकारियों के पीछे-पीछे गया। बस उसी दौरान उपेंद्र सिंह भदोरिया ने उसे दबोच लिया। जब मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों और आईबी के अधिकारियों ने उसका मोबाइल फोन देखा तो उसमें अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान ली गई तस्वीरें और वीडियो था। इसके अलावा भी महाकाल के उसके पास अलग-अलग हिस्सों के वीडियो और तस्वीरे भी थीं। सूत्रों ने यह भी बताया कि संदिग्ध युवक के पास जो उसकी आईडी थी, वह भी फर्जी पाई गई। युवक ने आईडी के जरिए अपनी पहचान छिपाई थी। फिलहाल सुरक्षा एजेंसी युवक से पूछताछ कर रही है। सीएसपी के साथ तैनात होमगार्ड जवान उपेंद्र सिंह भदौरिया को इस सराहनीय कार्य के लिए एसपी उज्जैन सम्मानित भी करेंगे। इसके लिए सीएसपी ऑफिस से एक पत्र उज्जैन एसपी कार्यालय भेजा जा रहा है।