इंदौर में सरकारी जमीन को अपना बताकर बेचने का मामला सामने आया है। जिला प्रशासन ने जांच के बाद तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। भूमि के अवैध धंधों में लिप्त लोगों पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। पिछले दिनों हुई कार्रवाई के बाद अवैध गतिविधियों में लिप्त लोग जहां डरे हुए हैं तो प्रशासन की जांच में नए मामले भी सामने आ रहे हैं। इन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया जा रहा है, जिससे इस तरह के काम करने वाले दूसरे लोग भी भयभीत हैं।