गीले कचरे से बनेगी सीएनजी, चलेंगी सिटी बसें...निगम को सालाना होगी करीब डेढ़ करोड़ की आय
इंदौर में अब कचरे से सीएनजी बनाई जाएगी। इस गैस से सिटी बस चलेंगी। कचरे से गैस बनाने वाला यह एशिया का सबसे बड़ा प्लांट होगा। नगर निगम को इससे करीब डेढ़ करोड़ रुपए की सालाना आय होगी और सस्ती सीएनजी मिलेगी।