घोटालाः ईओडब्ल्यू ने जल संसाधन विभाग के इंजीनियर को आज बुलाया है
GOONJ M.P News
भोपाल. मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार के दौरान जल संसाधन विभाग में हुए महा घोटाले की जांच अब ईओडब्ल्यू ने तेज कर दी है। विभाग के इंजीनियर्स और अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिक जांच दर्ज करने के बाद अब पुलिस एफआईआर दर्ज करने की तरफ बढ़ रही है।ईओडब्ल्यू ने विभाग के ईएनसी राजीव कुमार सुकलीकर को नोटिस भेजकर आज यानी 8 जुलाई को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है। इसके बाद इस मामले में ईओडब्ल्यू में एफआईआर दर्ज हो सकेगी। 3 हजार 333 करोड़ रुपये के टेंडर में नियम विरुद्ध निजी कंपनियों को 850 करोड़ का एडवांस भुगतान कर दिया गया था। जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एसएन मिश्रा ने इस घोटाले का खुलासा किया था। उनके अनुसार अगस्त 2018 से फरवरी 2019 के बीच सिंचाई प्रोजेक्ट के आधार पर बांध और हाई प्रेशर पाइप नहर बनाने के लिए 3333 करोड़ रुपये के सात टेंडर्स को मंजूरी दी गयी थी। टर्न के आधार पर मंजूर टेंडर्स मुख्य रूप से बांध निर्माण और जलाशय से पानी की आपूर्ति के काम के लिए थे। इसके लिए निर्धारित प्रेशर पंप हाउस, प्रेशराइज्ड पाइप लाइन के साथ-साथ नियंत्रण उपकरण लगाकर पानी सप्लाई की जाना थी।