ब्रेकिंग न्यूज़

मुरैना में सिंधिया की शोक संवेदना: दिल्ली से मुरैना आए और व्यक्त किया भावुक भाषणप्रियंका गांधी वाड्रा ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र सेट किया, युवाओं, महिलाओं और किसानों पर रहेगा फोकसकश्मीर के इकलौते आइनॉक्स थिएटर में 'ओपनहाइमर' के पहले दिन के शोज़ हाउसफुल हो चुके हैंसूरत हाईकोर्ट ने आपराधिक मानहानि के मामले में उनकी सजा सपर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।रानी लक्ष्‍मीबाई को किया प्रियंका गांधी ने किया नमन।शरद पवार को नागालैंड ने दिया झटका, 7 विधायकों ने दिया अजित पवार को दिया समर्थनदोस्त की मदद करना पड़ा भारी- दोस्त ने दोस्त को लगाया 13 लाख का चूनाकंपनी दिखाकर बैंक से 35 लाख का लोन लिया, फर्म का पैसा भी निकालामोदी सरनेम केस: गुजरात HC के आदेश के खिलाफ राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 21 जुलाई को करेगा सुनवाईभाई-बहन ने टीचर्स के अत्याचार की दुर्दशा को साझा किया: बोले - "सोनू सर ने हमें धमकाया था कि होमवर्क पूरा नहीं हुआ तो हमें छत से फेंक देंगे"

शिवपुरी में मंत्री के साले ने सरकारी बोरिंग को कब्जाया, पानी भरने आए युवक को मारी कुल्हाड़ी, पुलिस ने पुलिस ने लिखा- लाठी मारी

शिवपुरी में मंत्री के साले ने सरकारी बोरिंग को कब्जाया, पानी भरने आए युवक को मारी कुल्हाड़ी, पुलिस ने पुलिस ने लिखा- लाठी मारी
         GOONJ M.P News
शिवपुरी. जिले के पोहरी से विधायक और मंत्री सुरेश राठखेड़ा के साले ने एक आदिवासी युवक के सिर पर कुल्हाड़ी मार दी। बीच-बचाव करने आए उसके परिवार वालों को पीटकर भगा दिया। मामला सरकारी बोरिंग पर पानी भरने को लेकर हुआ। मंत्री के साले ने उस पर कब्जा कर रखा है। आदिवासी युवक ने इसका विरोध किया था। थाने में पीड़ित ने कुल्हाड़ी से हमले की बात कही, लेकिन पुलिस ने एफआईआर में लाठी मारने की बात लिखी। पुलिस ने मंत्री के साले और उसके बेटे पर एससी-एसटी एक्ट और मारपीट का मामला दर्ज किया है। दो दिन बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। घटना विगत दिवस शिवपुरी के पोहरी कस्बे के पावर हाउस के पास की है। सरकारी बोर में लेजम लगाकर मंत्री के साले भरत धाकड़ के परिजन अपने घर में पानी भर रहे थे। इस कारण क्षेत्रीय लोग वहां से पानी नहीं भर पा रहे थे। काफी देर हो जाने के बाद भी बोर से लेजम नहीं हटाई गई तो रामवीर पुत्र रमले ने भरत धाकड़ के परिजनों से कहा कि यह लेजम हटा लो, ताकि क्षेत्र के अन्य लोग भी पानी भर सकें। रामवीर का कहना है कि इसी बात पर भरत धाकड़ और उसका बेटा गोविंद धाकड़ आए और मारपीट करते हुए उसके सिर में कुल्हाड़ी मार दी, जिससे वह घायल हो गया। जब उसे बचाने के लिए उसके परिजन पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई। जैतू खंगार और जगदीश ने रामवीर को बचाया।

News : Tuesday, 29 Jun 2021

प्रदेश समाचार

ट्रेंडिंग

इंदौर

भोपाल

ग्वालियर