ब्रेकिंग न्यूज़

भीषण सड़क हादसे में कार सवार यूपी पुलिस के तीन कर्मचारियों सहित 4 लोगों की दर्दनाक मौतग्वालियर - सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ पर मत्था टेककर गुरु हरगोबिंद साहिब को किया नमनग्वालियर - कमलाराजा अस्पताल में बच्चों की मौत हाईकोर्ट सख्त, पांच दिन में सुधार के आदेशगुरू गोबिंद साहिब की प्रेरणा समाज के हर वर्ग के लिए प्रासंगिक - केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधियाभारतीय किसान यूनियन की सभी मांगों को मानकर तीनों काले कृषि कानून वापस ले सरकार - दिग्विजय सिंहकिसान संगठनों का दावा, ग्वालियर में बंद सफल रहा, हाथ जोड़कर कराया ग्वालियर बंद, जताया आमजन का आभारग्वालियर - सम्राट मिहिर भोज के संबंध में 4 अक्टूबर तक साक्ष्य व प्रमाण प्रस्तुत किये जा सकेंगेग्वालियर - लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान करना हमारा दायित्व है : केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधियाग्वालियर - केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद ग्वालियर आगमन पर श्री सिंधिया का भव्य स्वागत, केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर सहित प्रदेश के मंत्री भी सम्मलित हुए स्वागत कार्यक्रमों मेंग्वालियर - दो आदतन अपराधी जिला बदर

ग्वालियर में सहायक जेल अधीक्षक के घर लोकायुक्त का छापा

 

ग्वालियर में सहायक जेल अधीक्षक के घर लोकायुक्त का छापा
मुरैना जेल में पदस्थ सहायक जेलर हरिओम शर्मा 
आय से अधिक सम्पति का मामले में लोकायुक्त ने मारा छापा  
सहायक जेलर हरिओम शर्मा के ग्वालियर स्थित आवास पर लोकायुक्त का छापा,
गोला का मंदिर स्थित कृष्णा नगर कॉलोनी के कृष्णा अपार्टमेंट बी 21 में रहते हैं सहायक जेलर। कार्यवाही जारी। 
आय से अधिक से अधिक संपत्ति की शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त ने आज सुबह डाला छापा
लोकायुक्त टीम को घर पर देख सहायक जेलर हुए बेहोश
डॉक्टरों की टीम पहुंची मौके पर

News : Saturday, 28 Jan 2023

एयरफोर्स के सुखोई और मिराज फाइटर आपस में टकराए

एयरफोर्स के सुखोई और मिराज फाइटर आपस में टकराए
दोनों ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी, एक्सरसाइज में शामिल थे; 2 की मौत
वायुसेना और जिला प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए
घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी
ग्रामीणों के मुताबिक प्लेन में आसमान में ही आग लग गई थी और देखते ही देखते जलता हुआ फाइटर जेट गिर गया
अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि प्लेन में कितने पायलट थे

News : Saturday, 28 Jan 2023

कारोबारी के साथ 11 करोड़ रुपए की धोखेबाजी।

इटारासी के कारोबारी के साथ ग्वालियर के कारोबारी ने 11 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। इटारसी के कारोबारी को 135 बीघा जमीन बेचने का झांसा देकर अनुबंध किया। जिस जमीन का अनुबंध कर 11 करोड़ रुपये लिए, कारोबारी ने जब उस जमीन की पड़ताल की तो वह किसी दूसरे के नाम पर राजस्व रिकार्ड में दर्ज थी।जब कारोबारी ने रुपये वापस मांगे तो देने से इंकार कर दिए। इसके चलते कारोबारी की शिकायत पर पड़ाव थाना पुलिस ने धोखाधड़ी और कूट रचित दस्तावेज तैयार करने की धारा में एफआइआर दर्ज की है। 
पड़ाव थाना प्रभारी विवेक अष्ठाना ने बताया कि इटारसी के रहने वाले सुरेश पुत्र रामअवतार गोयल की मुलाकात कुछ समय पहले नवीन शिवहरे पुत्र चिरोंजीलाल शिवहरे निवासी गांधी नगर और उसके भाई प्रवीण शिवहरे से हुई थी। इन लोगों ने 2020 में 135 बीघा जमीन का सौदा सुरेश गोयल से किया था। सुरेश गोयल को 135 जमीन का सौदा 1.21 करोड़ रुपये प्रति बीघा के हिसाब से बेचने की बात कही। जमीन सुरेश को पसंद आ गई।उन्होंने जमीन खरीदने के लिए 11 करोड़ रुपये बतौर एडवांस दिए और विक्रय अनुबंध पत्र तैयार करा लिया। विक्रय अनुबंध पत्र तैयार कराने के बाद उन्होंने राजस्व विभाग में जमीन की पड़ताल कराई। तब सामने आया कि जिस सर्वे क्रमांक की जमीन को नवीन और प्रवीण ने अपना बताया, वह उनके नाम पर है ही नहीं। इसके कुछ समय बाद यह भी पता लगा कि ओंकार कंस्ट्रक्शन कंपनी के साथ भी इस जमीन को बेचने का अनुबंध कर इन लोगों ने चार करोड़ रुपये लिए। यह सामने आने के बाद जब बात की तो यह लोग फिर गुमराह करने लगे। इसके बाद सुरेश ने रुपये वापस मांगे तो इंकार कर दिया। इस मामले की शिकायत सुरेश ने पुलिस अधिकारियों से की। शिकायती आवेदन और दस्तावेजों की जांच के बाद एफआइआर दर्ज की गई।

 

News : Monday, 09 Jan 2023

अब आप ग्वालियर में भी 5G सेवा का आनंद उठा सकते हैं।


जियो ने प्रदेश में इंदौर- भोपाल के बाद शुक्रवार से ग्वालियर और जबलपुर में 5जी सेवा शुरू कर दी है। इस सेवा को हासिल करने के लिए मोबाइल उपभोक्ताओं के मन में तमाम जिज्ञासाएं हैं। इसका फायदा सायबर ठग न उठाएं इसको लेकर ग्वालियर पुलिस ने एक एडवायजरी जारी है। मोबाइल उपभोक्ताओं को सलाह दी है कि जब तक कंपनी के अधिकृत नंबर से सिम अपग्रेड करने के लिए कोई मैसज या काल न आए तब तक कोई रिस्पांस न दें। सायबर ठग फिशिंग लिंक के जरिए आपको अपना शिकार बना सकते हैं। अगर आपके साथ ऐसी कोई घटना हो तो तत्काल पुलिस की मदद लें। ऐसी किसी लिंक पर क्लिक करते ही आपका खाता खाली हो सकता है। हालांकि ग्वालियर में इस तरह की ठगी की घटना अभी तक नहीं हुई, लेकिन पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है।एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि लोगों के मोबाइल पर एसएमएस के जरिये मैसेज भेजे जा रहे हैं, यह नंबर कई बार कंपनी के नाम से ही भेजे जाते हैं और इसमें दी गई लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल हैक हो जाता है। इसके बाद मोबाइल में पे-वालेट के जरिये या फिर सीधे खाते से ही ठग रुपए निकाल लेते हैं।कई बार ठग फोन करके आपकी पूरी जानकारी हासिल कर लेते हैं। मोबाइल सिम को 5जी अपग्रेड करने का झांसा देकर ठगी की घटनाएं दूसरे शहरों में हो रही हैं। इसके चलते ग्वालियर में एडवायजरी जारी की गई है। अगर किसी के साथ ठगी हो भी जाती है तो तत्काल 1930 नंबर पर काल करें या सायबर सेल के आफिस आकर शिकायत करें।

News : Monday, 09 Jan 2023

2साल से एक युवक पड़ोस में एक युवती को परेशान किए जा रहा है।

 ग्वालियर के हजीरा थाना इलाके के जत्ती की लाइन में रहने वाली एक युवती को उसके पड़ोस में रहने वाले एक युवक दिनेश लोधी द्वारा पिछले 2 सालों से परेशान किया जा रहा है इतना ही नहीं 31 दिसंबर की रात जब घर में बड़ा कोई नहीं था तभी आरोपी जबरन घर में घुस आया इस दौरान जब युवती के पिता घर पहुंचे तो आरोपी ने उनके साथ जमकर मारपीट कर दी जिसमें कि युवती के पिता गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में भर्ती हैं। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि मामले की शिकायत कई बार हजीरा थाने में की है बावजूद इसके हजीरा थाना पुलिस द्वारा उसकी कोई सुनवाई नहीं की गई मजबूरन उसे जनसुनवाई में अपनी गुहार लगाने आना पड़ा जहां जनसुनवाई में मौजूद पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित युवती को मदद का आश्वासन दिया और संबंधित थाना पुलिस को कार्रवाई के लिए दिशानिर्देश जारी किए।

 

News : Tuesday, 03 Jan 2023

मथुरा अभियान के साथ ही लव जिहाद के खिलाफ मुहिम शुरू की जा रही है।

 हिंदू सेना द्वारा काशी मथुरा मुक्ति अभियान के साथ ही लव जिहाद के खिलाफ मुहिम शुरू की जा रही है इस मुहिम के तहत हिंदू सेना द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया हिंदू सेना के प्रदेश पदाधिकारियों ने ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित एक निजी होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी दी उन्होंने बताया कि लव जिहाद को रोकने के लिए हिंदू सेना पुरजोर संघर्ष करेगी जिसके लिए यह हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है और हेल्पलाइन पर शिकायत आने पर हिंदू सेना के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचकर समाज की बेटियों को बचाने का काम करेंगे ग्वालियर के एक निजी होटल में आयोजित हुई इस पत्रकार वार्ता के दौरान हिंदू सेना से जुड़े तमाम पदाधिकारी यहां मौजूद रहे इसके साथ ही कार्यक्रम में पत्रकार सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया।

 

News : Thursday, 29 Dec 2022

ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान धोखाधड़ी का शिकार बनाया जा रहा।

 ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान रीवार्ड प्वाइंट जीतने का झांसा देकर छात्र संगठनों द्वारा लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बनाया जा रहा है और लगातार इस तरह ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं ऐसे में ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से फर्जी वार्ड पॉइंट के नाम से धोखे बाजो के झांसे में ना आने की अपील की है इसके साथ ही क्राइम ब्रांच ने लोगों को धोखाधड़ी से बचने के तरीके भी बताए हैं एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि लगातार इस तरह के बढ़ते मामलों को देखते हुए क्राइम ब्रांच ने यह एडवाइजरी जारी की है जिसमें इस तरह के मैसेज या फोन कॉल आने पर उनका तुरंत जवाब ना देने और किसी भी लिंक को शेयर ना करने की अपील की गई है जिससे कि धोखाधड़ी की वारदातों से बचा जा सके।

 

News : Thursday, 29 Dec 2022

रंगवा गांव में हुई सनसनीखेज चोरी।

 ग्वालियर के बेहट थाना क्षेत्र के रंगवाँ गांव में 16 दिसंबर को हुई नगर से सनसनीखेज चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को दबोच ने में सफलता प्राप्त की है पकड़े गए आरोपी कल्ली उर्फ शमशाद के कब्जे से पुलिस ने सवा किलो चांदी चोरी की गई बंदूक सोने के जेवरात और ₹10000 से अधिक नकदी बरामद की है चोरी की सनसनीखेज वारदात ने पुलिस को अभी एक अन्य आरोपी की तलाश है जिस के संबंध में पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि 16 दिसंबर को रन गवा गांव में फरियादी मुन्ना लाल गुप्ता के सूने मकान में दो चोरों ने मिलकर इस सनसनीखेज चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिसमें शातिर चोर घर से एक लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक 12 राउंड,₹115000 नगद 3 किलो से अधिक चांदी और चार तोले से अधिक सोने के जेवरात लेकर गए थे पुलिस को पता लगा था कि मुरार बड़ागांव इलाके में नकब जन को देखा गया है। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी शमशाद को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने सवा किलो चांदी सोने के जेवरात ₹10000 नगद और लाइसेंसी बंदूक बरामद की है दूसरे साथी की तलाश जारी है।

 

News : Thursday, 29 Dec 2022

वर्ल्ड टूर चैंपियनशिप में कृति सिंह को गेस्ट के रुप में आमंत्रित किया गया।

सिटी सेंटर स्तिथ जीसीटीए माई सीएचएल आरई महिला वर्ल्ड टूर चैंपियनशिप जिसमें 13 देशो के खिलाड़ी भाग ले रे, अज गूंज की डायरेक्टर क्रती सिंह जी को गेस्ट के रूप माई अमन्त्रित कर उनको टूर्नामेंट डायरेक्टर विकास पांडेय द्वार मोमेंटो प्रदान किया गया या क्रती सिंह जी ने तो केआर मैच की शुरुवात की।

News : Thursday, 29 Dec 2022

ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण द्वारा संचालित मेला प्रांगण संचालकों ने मेला प्राधिकरण पहुंचकर किया विरोध प्रदर्शन।

 ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण द्वारा संचालित मेला प्रांगण स्थित मैरिज गार्डन के सालाना ठेका के लिए मेला प्राधिकरण द्वारा निकाली गई ने निविदाओं में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए गार्डन संचालकों ने आज मेला प्राधिकरण के ऑफिस पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया गार्डन संचालकों और ठेकेदारों का कहना है कि मेला प्राधिकरण ने जो निविदाएं निकाली है उनमें कागजी कार्यवाही में तमाम प्रतियां हैं जिनमें की कई एक गार्डन प्रांगण में ना होने के बावजूद उनके नाम से निविदाएं निकाली गई है ऐसे में गार्डन संचालकों के सामने दिक्कत यह है कि संचालन गतिविधि के लिए जिस स्थान का ठेका लेना है उस स्थान के बारे में ही पता नहीं चल पा रहा है इससे निवेदक प्रक्रिया पूरी करने में परेशानी हो रही है और मजबूरन मेला प्राधिकरण के ऑफिस आकर अपनी समस्या बतानी पड़ी। तो वही मेला प्राधिकरण से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि गार्डन व्यवसायियों द्वारा जो परेशानियां बताइ हैं उन्हें समय रहते दूर करने का प्रयास किया जाएगा। आपको बता दें कि ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण द्वारा मेला प्रांगण में आधा दर्जन से अधिक बड़े मैरिज गार्डन संचालित किए जाते हैं जिन्हें हर साल ठेके पर उठाने के लिए मेला प्राधिकरण निविदाएं निकालता है।

 

News : Wednesday, 21 Dec 2022

प्रदेश समाचार

ट्रेंडिंग

इंदौर

भोपाल

ग्वालियर