ब्रेकिंग न्यूज़

मुरैना में सिंधिया की शोक संवेदना: दिल्ली से मुरैना आए और व्यक्त किया भावुक भाषणप्रियंका गांधी वाड्रा ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र सेट किया, युवाओं, महिलाओं और किसानों पर रहेगा फोकसकश्मीर के इकलौते आइनॉक्स थिएटर में 'ओपनहाइमर' के पहले दिन के शोज़ हाउसफुल हो चुके हैंसूरत हाईकोर्ट ने आपराधिक मानहानि के मामले में उनकी सजा सपर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।रानी लक्ष्‍मीबाई को किया प्रियंका गांधी ने किया नमन।शरद पवार को नागालैंड ने दिया झटका, 7 विधायकों ने दिया अजित पवार को दिया समर्थनदोस्त की मदद करना पड़ा भारी- दोस्त ने दोस्त को लगाया 13 लाख का चूनाकंपनी दिखाकर बैंक से 35 लाख का लोन लिया, फर्म का पैसा भी निकालामोदी सरनेम केस: गुजरात HC के आदेश के खिलाफ राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 21 जुलाई को करेगा सुनवाईभाई-बहन ने टीचर्स के अत्याचार की दुर्दशा को साझा किया: बोले - "सोनू सर ने हमें धमकाया था कि होमवर्क पूरा नहीं हुआ तो हमें छत से फेंक देंगे"

अमेरिकी दंपती ने सतना की डेढ़ साल की बेटी को गोद लेकर दिया मां का आंचल

अमेरिकी दंपती ने सतना की डेढ़ साल की बेटी को गोद लेकर दिया मां का आंचल
GOONJ M.P News
सतना. शहर के अनाथालय मातृछाया में पल रही बच्ची को सात समंदर पार रहने वाली मां के आंचल की छांव मिली है। यहां डेढ़ साल की बच्ची को अमेरिका के दंपती ने गोद लिया है। दंपती ने कानूनी प्रक्रिया भी पूरी कर दी है। अमेरिका दंपती बच्ची को गोद लेने के बाद उत्साहित दिखे। मां ने जैसे ही बच्ची को गोद लिया, वैसे ही उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक आए।अलबामा से बुधवार को दंपती सतना पहुंचे। जानकारी के मुताबिक दंपती में पति का नाम जॉन डेरिक मिलर है, जबकि पत्नी सारा जॉय मिलर हैं। दंपती अमेरिका में एकता राइट ग्रांट अलबामा के रहने वाले हैं। वह पेशे से आर्किटेक्ट हैं। दंपती के एक बेटा एक बेटी पहले से हैं। बेटी के हार्ट में प्रॉब्लम है, उसका इलाज चल रहा है। बच्ची वर्षा के होंठ कटे हैं, जिसका इलाज करवाने की बात दंपती ने कही है। बच्ची को गोद लेने में बाद दंपति बहुत खुश है। दंपती ने ठान लिया कि बच्ची गोद लेनी है। उसकी देखभाल करनी है। मातृछाया के अध्यक्ष प्रदीप सक्सेना ने बताया कि वर्षा नाम की बच्ची की उम्र 18 माह है। बच्ची को 18 महीने पहले जिला अस्पताल से मातृछाया लाया गया था। बच्ची के होंठ कटे थे। शायद इसी कारण उसके माता-पिता ने उसे छो़ड़ दिया था। शासन की प्रक्रिया के तहत बच्ची को मातृछाया में रखा गया। महिला बाल विकास अधिकारी सौरव सिंह ने बताय कि कोर्ट प्रक्रिया के तहत बच्ची को दंपती को सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि मातृछाया से इससे पहले वर्ष 2021 में ही 5 बच्चे और बच्चियां विदेश जा चुके हैं। इसके अलावा कुल 9 बच्चे-बच्चियां विदेश जा चुके हैं।

News : Wednesday, 07 Jul 2021

प्रदेश समाचार

ट्रेंडिंग

इंदौर

भोपाल

ग्वालियर