ब्रेकिंग न्यूज़

भीषण सड़क हादसे में कार सवार यूपी पुलिस के तीन कर्मचारियों सहित 4 लोगों की दर्दनाक मौतग्वालियर - सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ पर मत्था टेककर गुरु हरगोबिंद साहिब को किया नमनग्वालियर - कमलाराजा अस्पताल में बच्चों की मौत हाईकोर्ट सख्त, पांच दिन में सुधार के आदेशगुरू गोबिंद साहिब की प्रेरणा समाज के हर वर्ग के लिए प्रासंगिक - केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधियाभारतीय किसान यूनियन की सभी मांगों को मानकर तीनों काले कृषि कानून वापस ले सरकार - दिग्विजय सिंहकिसान संगठनों का दावा, ग्वालियर में बंद सफल रहा, हाथ जोड़कर कराया ग्वालियर बंद, जताया आमजन का आभारग्वालियर - सम्राट मिहिर भोज के संबंध में 4 अक्टूबर तक साक्ष्य व प्रमाण प्रस्तुत किये जा सकेंगेग्वालियर - लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान करना हमारा दायित्व है : केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधियाग्वालियर - केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद ग्वालियर आगमन पर श्री सिंधिया का भव्य स्वागत, केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर सहित प्रदेश के मंत्री भी सम्मलित हुए स्वागत कार्यक्रमों मेंग्वालियर - दो आदतन अपराधी जिला बदर

शिवपुरी में मंत्री के साले ने सरकारी बोरिंग को कब्जाया, पानी भरने आए युवक को मारी कुल्हाड़ी, पुलिस ने पुलिस ने लिखा- लाठी मारी

शिवपुरी में मंत्री के साले ने सरकारी बोरिंग को कब्जाया, पानी भरने आए युवक को मारी कुल्हाड़ी, पुलिस ने पुलिस ने लिखा- लाठी मारी
         GOONJ M.P News
शिवपुरी. जिले के पोहरी से विधायक और मंत्री सुरेश राठखेड़ा के साले ने एक आदिवासी युवक के सिर पर कुल्हाड़ी मार दी। बीच-बचाव करने आए उसके परिवार वालों को पीटकर भगा दिया। मामला सरकारी बोरिंग पर पानी भरने को लेकर हुआ। मंत्री के साले ने उस पर कब्जा कर रखा है। आदिवासी युवक ने इसका विरोध किया था। थाने में पीड़ित ने कुल्हाड़ी से हमले की बात कही, लेकिन पुलिस ने एफआईआर में लाठी मारने की बात लिखी। पुलिस ने मंत्री के साले और उसके बेटे पर एससी-एसटी एक्ट और मारपीट का मामला दर्ज किया है। दो दिन बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। घटना विगत दिवस शिवपुरी के पोहरी कस्बे के पावर हाउस के पास की है। सरकारी बोर में लेजम लगाकर मंत्री के साले भरत धाकड़ के परिजन अपने घर में पानी भर रहे थे। इस कारण क्षेत्रीय लोग वहां से पानी नहीं भर पा रहे थे। काफी देर हो जाने के बाद भी बोर से लेजम नहीं हटाई गई तो रामवीर पुत्र रमले ने भरत धाकड़ के परिजनों से कहा कि यह लेजम हटा लो, ताकि क्षेत्र के अन्य लोग भी पानी भर सकें। रामवीर का कहना है कि इसी बात पर भरत धाकड़ और उसका बेटा गोविंद धाकड़ आए और मारपीट करते हुए उसके सिर में कुल्हाड़ी मार दी, जिससे वह घायल हो गया। जब उसे बचाने के लिए उसके परिजन पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई। जैतू खंगार और जगदीश ने रामवीर को बचाया।

News : Tuesday, 29 Jun 2021

प्रदेश समाचार

ट्रेंडिंग

इंदौर

भोपाल

ग्वालियर