ब्रेकिंग न्यूज़

भीषण सड़क हादसे में कार सवार यूपी पुलिस के तीन कर्मचारियों सहित 4 लोगों की दर्दनाक मौतग्वालियर - सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ पर मत्था टेककर गुरु हरगोबिंद साहिब को किया नमनग्वालियर - कमलाराजा अस्पताल में बच्चों की मौत हाईकोर्ट सख्त, पांच दिन में सुधार के आदेशगुरू गोबिंद साहिब की प्रेरणा समाज के हर वर्ग के लिए प्रासंगिक - केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधियाभारतीय किसान यूनियन की सभी मांगों को मानकर तीनों काले कृषि कानून वापस ले सरकार - दिग्विजय सिंहकिसान संगठनों का दावा, ग्वालियर में बंद सफल रहा, हाथ जोड़कर कराया ग्वालियर बंद, जताया आमजन का आभारग्वालियर - सम्राट मिहिर भोज के संबंध में 4 अक्टूबर तक साक्ष्य व प्रमाण प्रस्तुत किये जा सकेंगेग्वालियर - लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान करना हमारा दायित्व है : केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधियाग्वालियर - केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद ग्वालियर आगमन पर श्री सिंधिया का भव्य स्वागत, केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर सहित प्रदेश के मंत्री भी सम्मलित हुए स्वागत कार्यक्रमों मेंग्वालियर - दो आदतन अपराधी जिला बदर

अमेरिकी दंपती ने सतना की डेढ़ साल की बेटी को गोद लेकर दिया मां का आंचल

अमेरिकी दंपती ने सतना की डेढ़ साल की बेटी को गोद लेकर दिया मां का आंचल
GOONJ M.P News
सतना. शहर के अनाथालय मातृछाया में पल रही बच्ची को सात समंदर पार रहने वाली मां के आंचल की छांव मिली है। यहां डेढ़ साल की बच्ची को अमेरिका के दंपती ने गोद लिया है। दंपती ने कानूनी प्रक्रिया भी पूरी कर दी है। अमेरिका दंपती बच्ची को गोद लेने के बाद उत्साहित दिखे। मां ने जैसे ही बच्ची को गोद लिया, वैसे ही उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक आए।अलबामा से बुधवार को दंपती सतना पहुंचे। जानकारी के मुताबिक दंपती में पति का नाम जॉन डेरिक मिलर है, जबकि पत्नी सारा जॉय मिलर हैं। दंपती अमेरिका में एकता राइट ग्रांट अलबामा के रहने वाले हैं। वह पेशे से आर्किटेक्ट हैं। दंपती के एक बेटा एक बेटी पहले से हैं। बेटी के हार्ट में प्रॉब्लम है, उसका इलाज चल रहा है। बच्ची वर्षा के होंठ कटे हैं, जिसका इलाज करवाने की बात दंपती ने कही है। बच्ची को गोद लेने में बाद दंपति बहुत खुश है। दंपती ने ठान लिया कि बच्ची गोद लेनी है। उसकी देखभाल करनी है। मातृछाया के अध्यक्ष प्रदीप सक्सेना ने बताया कि वर्षा नाम की बच्ची की उम्र 18 माह है। बच्ची को 18 महीने पहले जिला अस्पताल से मातृछाया लाया गया था। बच्ची के होंठ कटे थे। शायद इसी कारण उसके माता-पिता ने उसे छो़ड़ दिया था। शासन की प्रक्रिया के तहत बच्ची को मातृछाया में रखा गया। महिला बाल विकास अधिकारी सौरव सिंह ने बताय कि कोर्ट प्रक्रिया के तहत बच्ची को दंपती को सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि मातृछाया से इससे पहले वर्ष 2021 में ही 5 बच्चे और बच्चियां विदेश जा चुके हैं। इसके अलावा कुल 9 बच्चे-बच्चियां विदेश जा चुके हैं।

News : Wednesday, 07 Jul 2021

प्रदेश समाचार

ट्रेंडिंग

इंदौर

भोपाल

ग्वालियर