ब्रेकिंग न्यूज़

मुरैना में सिंधिया की शोक संवेदना: दिल्ली से मुरैना आए और व्यक्त किया भावुक भाषणप्रियंका गांधी वाड्रा ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र सेट किया, युवाओं, महिलाओं और किसानों पर रहेगा फोकसकश्मीर के इकलौते आइनॉक्स थिएटर में 'ओपनहाइमर' के पहले दिन के शोज़ हाउसफुल हो चुके हैंसूरत हाईकोर्ट ने आपराधिक मानहानि के मामले में उनकी सजा सपर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।रानी लक्ष्‍मीबाई को किया प्रियंका गांधी ने किया नमन।शरद पवार को नागालैंड ने दिया झटका, 7 विधायकों ने दिया अजित पवार को दिया समर्थनदोस्त की मदद करना पड़ा भारी- दोस्त ने दोस्त को लगाया 13 लाख का चूनाकंपनी दिखाकर बैंक से 35 लाख का लोन लिया, फर्म का पैसा भी निकालामोदी सरनेम केस: गुजरात HC के आदेश के खिलाफ राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 21 जुलाई को करेगा सुनवाईभाई-बहन ने टीचर्स के अत्याचार की दुर्दशा को साझा किया: बोले - "सोनू सर ने हमें धमकाया था कि होमवर्क पूरा नहीं हुआ तो हमें छत से फेंक देंगे"

ग्वालियर के कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान में 3 से 5 मई तक एक राष्ट्रीय स्तर की कॉन्फ्रेंस हॉस्पिटल इनफेक्शन कंट्रोल नाम से आयोजित की जा रही है

मध्य प्रदेश के हर जिले में तेजी से एक के बाद एक प्राइवेट हॉस्पिटल खुलते जा रहे हैं.. लेकिन इन अस्पताल में मरीजों का इलाज तो हो जाता है..लेकिन ऑपरेशन (सर्जरी) या मरीज के हॉस्पिटल  में भर्ती होने के दौरान फैलने वाले इंफेक्शन यानी संक्रमण को रोकने के कोई उपाय नहीं किए जाते ..जिस कारण ऐसे होस्पिलों में इंफेक्शन से लाखों मरीज प्रभावित होते हैं..और उनका हॉस्पिटल का खर्चा भी कई गुना बढ़ जाता है..ऐसे महत्वपूर्ण विषय को लेकर ग्वालियर के कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान में 3 से 5 मई तक एक राष्ट्रीय स्तर की कॉन्फ्रेंस हॉस्पिटल इनफेक्शन कंट्रोल नाम से आयोजित की जा रही है.. इस कांफ्रेंस में ग्वालियर अंचल के सभी प्रमुख होस्पिलों के प्रतिनिधियों, पैरामेडिकल स्टाफ खासकर नर्सिंग और वार्ड बॉय तक को राष्ट्रीय स्तर की कॉन्फ्रेंस में इंफेक्शन से बचाव और मरीजों की सुरक्षा के बारे में जानकारी दी जाएगी.. कॉन्फ्रेंस के आयोजकों ने एक आंकड़ा पेश करते हुए कहा है कि हेल्थ केयर एसोसिएटेड इनफेक्शंस से एक वर्ष में 1 लाख से अधिक रोगी प्रभावित होते हैं ...जिसमें 18600 से अधिक रोगियों की मृत्यु MRSA जैसे सुपरबग से होने वाले गंभीर रोगों से हो जाती है ...यह तथ्य भी सामने आया है कि एक तिहाई हेल्थ केयर एसोसिएट इन्फेक्शन को रोका जा सकता है .. बहुत सारी गाइडलाइंस हेल्थ केयर इनफेक्शन कंट्रोल प्रैक्टिस और एडवाइजरी कमेटी ने इस बारे में बनाई भी हैं ।

बाइट- डॉ. बी आर,श्रीवास्तव
 कॉन्फ्रेंस आयोजक
 

News : Thursday, 02 May 2024

एक युवती ने राजा उर्फ़ साहिल खान और उसके परिवार के लोगों पर पानी में जहरीला पदार्थ खिलाने का लगाया आरोप

ग्वालियर शहर के बहोडापुर इलाके में रहने वाली एक युवती ने राजा उर्फ़ साहिल खान और उसके परिवार के लोगों पर पानी में जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगाया है। इस युवती ने फ्रूट मंडी में आढ़त का काम करने वाले साहिल उर्फ राजा पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया था। एक मुकदमे में दबाव डालकर युवती से राजीनामा कर लिया गया। इसके बाद युवती से राजा ने शादी नहीं की और फिर उसके साथ बलात्कार किया ।तब दूसरा मामला दुष्कर्म का युवती ने दर्ज कराया। युवती का कहना है कि वह 6 दिन पहले राजा उसकी मां सायरा बानो बहन रेशमा पिता काले खान आदि के बुलाने पर बातचीत के लिए उनके घर गई थी। जहां उसे पानी में कुछ दे दिया गया। इसके बाद वह बेहोश हो गई ।किसी तरह मोहल्ले के लोगों ने युवती के परिवार के लोगों को खबर की। तब हंड्रेड डायल की मदद से युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वह सीधी एसपी ऑफिस पहुंची। जहां एसपी ने उसे उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है ।
बाइट-पीड़िता
 

News : Thursday, 02 May 2024

विधानसभा से 6वार के विधायक पुर्व मंत्री रामनिवास रावत के भाजपा ज्वाइन करने के बाद लगातार कांग्रेस पार्टी और उनके नेता खासकर नेताप्रतिपक्ष उमंग सिंघार जुबानी हमला बोल रहे हैं

श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा से 6वार के विधायक पुर्व मंत्री रामनिवास रावत के भाजपा ज्वाइन करने के बाद लगातार कांग्रेस पार्टी और उनके नेता खासकर नेताप्रतिपक्ष उमंग सिंघार जुबानी हमला बोल रहे हैं। कोई उन्हें कुंडली मार नेता कह रहा है तो कोई मौका परस्त बता रहा है, इस मामले पर रामनिवास रावत का पलटवार सामने आया है उनका कहना है कि उनके बयानों पर जवाब देना ठीक नहीं लगता उनको चिंतन करना चाहिए कि आखिर लोग पार्टी छोड़कर क्यों जा रहे हैं कांग्रेस को आज चिंतन और चिंता करने की जरूरत है, हम लोग 40 साल पार्टी में रहे 20 साल विपक्ष में रह सकते हैं तो फिर दूसरी पार्टी में जाने के क्या कारण है? उसका विचार करना चाहिए। रामनिवास रावत ने इसके साथ यह भी बड़ा बयान दिया है कि आजकल में कांग्रेस के कई बड़े और चेहरे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। ग्वालियर में रामनिवास रावत की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती से भी मुलाकात हुई है बंद कमरे में लगभग 10 मिनट तक सौहार्दपूर्ण चर्चा के बाद रामनिवास रावत का कहना है कि जब मैं विपक्ष में था तब वह बहुत स्नेह करती थी आज भी वह मुझसे बहुत स्नेह करती हैं आज उनसे आशीर्वाद लिया है उन्होंने यही कहा है कि अब आप अच्छी पार्टी में आ गए हैं आपके सम्मान की रक्षा मैं करूंगी ऐसा आश्वासन भी उन्होंने दिया है। 

बाइट- रामनिवास रावत- विजयपुर विधायक
 

News : Thursday, 02 May 2024

कॉंग्रेस कैंडिडेट विक्रमादित्य सिंह की मां प्रतिभा सिंह के विवादित बयान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का बयान सामने आया है

कंगना रनौत पर हिमाचल के कॉंग्रेस कैंडिडेट विक्रमादित्य सिंह की मां प्रतिभा सिंह के विवादित बयान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का बयान सामने आया है उनका कहना है कि मुझे लगता है कि जिनके खिलाफ वह बोलीं हैं वे बहुत समर्थ हैं, इन बातों का ज़बाब देने के लिए, कि उनको किसी प्रोटेक्शन की जरूरत नहीं है। कंगना रनौत को किसी प्रोटेक्शन की जरूरत नहीं है,महिला शक्ति पर विवादित भाषा का उपयोग किए जाने के सवाल पर उमा भारती ने कहा,ये तो कांग्रेस का चरित्र है महिला विरोधी,उन्होंने महिलाओं के टुकड़े टुकड़े करके भट्टियों में भूना है,आप भूल गए क्या इस बात को ?जब भट्टियों में भूना गया था जब नैना साहनी कांड हुआ था,यहां पर भी जिंदा जला दिया था,और उसमें जो स्वयं यहां के पूर्व मुख्यमंत्री हैं कांग्रेस के,उसमें उनके भाई का सबका हाथ माना गया था,वो कांग्रेस की नेत्री थी,जिसको आग लगा दी गई थी,आग लगा ली थी या आग लगा दी थी वो आज तक नहीं खुल पाया,तो इनका तो चरित्र ही महिला विरोधी है,इसलिए ऐसी बातें बोलेंगे,बाकी वो लड़की जो फिल्मी हीरोइन है,जो खड़ी हुईं हैं,वह सक्षम है अपना बचाव करने में,वह बहुत ताकत से अपना बचाव करती हैं,और वो बोलती बंद कर देती हैं,

बाइट01 - उमा भारती, पूर्व मुख्यमंत्री(01 मिनिट 21 SEC)

वीओ- उमा भारती ने प्रियंका गांधी के मुरैना दौरे पर भी तंज करते हुए कहा है कि वह विपक्ष में है उनको आना चाहिए लेकिन सवाल यह है कि लोग उन्हें वोट देंगे कि नहीं देंगे, मसाला आराम करते हैं तो आप चुनाव का समय है तो दिखने तो आएंगे राहुल गांधी प्रियंका गांधी सोनिया गांधी सभी लोग आए हैं इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है वोट तो बीजेपी को मिलने जा रहा है। उमा भारती ने प्रियंका गांधी के मां के मंगलसूत्र वाले बयान पर भी पलटवार किया है और कहा है कि कारगिल में कितने सैनिक शहीद हुए थे सभी को पता है राजीव गांधी जी इंदिरा जी की शहादत को हम भूल नहीं सकते हैं लेकिन प्रियंका और राहुल इन दोनों की शहादत पर राजनीति करेंगे यह गलत तरीका है। सारा देश और हम उनकी शहादत को नमन करते हैं। लेकिन राहुल और प्रियंका उनकी शहादत पर राजनीति कर रहे हैं यह बहुत शर्मनाक है। 

बाइट02 - उमा भारती, पूर्व मुख्यमंत्री(01 मिनिट 42 SEC)

वीओ- उमा भारती ने सिंधिया परिवार और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि मेरे तो भतीजे ज्योतिरादित्य सिंधिया में प्राण बसते हैं, जब-जब हम कांग्रेस से पराजित हुए हैं तब तब हमें सत्ता में वापस लाने का काम सिंधिया परिवार नहीं किया है एक बार अंबानी किया था जब उन्होंने कांग्रेस की सरकार गिर कर जनसंघ की सरकार बनवाई थी वैसा ही काम ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया जब कांग्रेस की सरकार गिर कर भाजपा की सरकार बनवा वह एक ऐसा चिराग है जिसके आने से आज उजाला हो गया है। वह बहुत सरल और विनम्र है वह चुनाव जीतने जा रहे हैं वह महाराज नहीं वह भाई और बेटा है। उमा भारती ने प्रदेश में यौन शोषण के मामलों खासकर भोपाल और उज्जैन की घटना पर कहा है कि यह चिंता का विषय है सरकार तुरंत कार्रवाई करती है हम किसी भी अपराध को बचाने की चेष्टा नहीं करते हैं जब कांग्रेस शासित राज्यों राज्यों में ऐसी घटना होती है तब वह कोई भी बात नहीं बोलते हैं लेकिन हमारी सरकार तत्काल एक्शन लेती है, हम ऐसी घटनाओं की निंदा करते हैं हमने शिवराज जी की सरकार में फास्ट ट्रैक बनाया ताकि ऐसे अपराधियों को कड़ी सजा और जल्दी सजा दी जा सके। चुनाव प्रचार में उमा भारती के उतरने पर कांग्रेस के तंज पर उन्होंने कहा कि मेरा भाग्य है सौभाग्य है कि मुझे भाजपा उपयोग करती है पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है इसलिए मैं पार्टी के लिए जब-जब जरूरत होगी तब तक चुनाव प्रचार के लिए कड़ी नजर आऊंगी। यदि मेरी वजह से आज मोदी जी के दो वोट भी बढ़ गए तो मैं इसे अपना भाग्य समझती हूं। 

बाइट03 - उमा भारती, पूर्व मुख्यमंत्री(02 मिनिट 44 SEC)
 

News : Thursday, 02 May 2024

ग्वालियर में बुलट बाइक सवार तीन बदमाशों ने खुलेआम गुंडागर्दी वीडियो सामने आई है

ग्वालियर में बुलट बाइक सवार तीन बदमाशों ने खुलेआम गुंडागर्दी वीडियो सामने आई है। बुलट बाइक सवार बदमाशों ने तेज रफ्तार से चलाकर बुलेट का साउंड निकलते हुए जा रहे हैं। तभी तीन बदमाशों को ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने रोका तो बाइक सवार तीनों बदमाशों ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ जमकर मारपीट कर दी। जिसका वहां मौजूद किसी युवक ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने पब्लिक की मदद से दो बदमाशों को पकड़ लिया। और बुलेट बाइक जप्त कर ली है। जबकि एक बदमाश फरार हो गया। वही पुलिस ने तीनों बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना में एक इनामी बदमाश शामिल होना बताया जा रहा है।

वीओ- दरअसल ग्वालियर के अचलेश्वर तिराहा पर रात को यातयात थाना कंपू की ट्रैफिक पुलिस चेकिंग कर रही थी। चेकिंग में ट्रैफिक पुलिस जवान अनूप दीक्षित अपने साथियों के साथ मंदिर के पास ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे थे और वाहनों की चेकिंग भी कर रहे थे। तभी बुलट बाइक सवार तीन बदमाश तेज रफ्तार में बाइक को चलते हुए बुलेट साउंड निकलते हुए जा रहे थे जिसे देख ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे पुलिस के जवान अनूप दीक्षित ने बुलट सवार बदमाश को रोका और समझाइश देकर चालान कटवाने के लिए कहा। इस पर बाइक सवार बदमाश सोनू जाटव गालियां देना शुरू कर दिया। पुलिस जवानों ने बाइक सवारों को गालियां देने से रोका तो उन्होंने पुलिस जवान की कॉलर पकड कर उनकी जमकर मारपीट करने लगे। सोनू जाटव व उसके साथियो नें ट्रैफिक जवान अनूप को पकड़ लिया और उसे पीटना शुरू कर दिया। मुंह से उसके हाथों पर काट लिया और पैर साइलेंसर से चल गए। जिसे देख जब दूसरा और तीसरा जवान बचाने आया तो बदमाशों ने उनकी भी मारपीट करना शुरू कर दिया। इस घटना को देख रहे लोगों ने पुलिस की मदद की और बीच बचाव कर दो बदमाशों को पकड़ लिया लेकिन उनका तीसरा साथी फरार हो गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और पुलिस ने बाइक सहित दोनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया। इस घटनाक्रम में एक बदमाश पर जिसका नाम रौनक बताया जा रहा है उसे पर 5 हजार का इनाम भी घोषित है जो मौके से फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस दोनों बदमाशों को बाइक सहित थाने पर ले आई है यहां उनके खिलाफ शासकीय के कार्य में बाधा, मारपीट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर फरार तीसरे आरोपी की तलाश में जुट गई है।

बाइट- अनूप दीक्षित- शिकायतकर्ता ट्रैफिक पुलिसकर्मी

बाइट- षियाज के.एम. - ASP ग्वालियर
 

News : Wednesday, 01 May 2024

चुनावी आचार संहिता में एक करोड़ से ज्यादा की अवैध शराब पकड़ी

ग्वालियर शराब तस्कर गिरोह के लोग स्मगलिंग करने के लिए क्या-क्या हथकंडे अपनाते हैं, इसका  ताजा उदाहरण ग्वालियर पुलिस की एक कार्रवाई में देखने को मिला है। जहां सल्फ्यूरिक एसिड के टैंकर में अंतर्राज्यीय स्तर पर शराब भेजी जा रही थी ।ऊपर से यह टैंकर एसिड का दिखाई देता था इसलिए उसे कोई पुलिस चेकिंग और नाकों पर रोकता नहीं था। लेकिन जब इस कारोबार से ही जुड़े किसी व्यक्ति ने पुलिस को टैंकर की शक्ल में शराब ढोहे जाने की टिप दी तो पुलिस के कान खड़े हुए ।पुलिस ने जाल बिछाकर इस टैंकर को पकड़ा और उसके ऊपर चढ़कर ढक्कन खोला तो पुलिस की आंखें फटी की फटी रह गईं। टैंकर के भीतर लगभग 52 लाख  रुपए कीमत की 702 पेटी मीडियम और हाई स्टैंडर्ड की शराब भरी हुई थी। इसमें कुछ बियर की पेटियां भी थी। टैंकर की कीमत 55 लाख बताई गई है। पुलिस ने इस सिलसिले में बाढ़ में राजस्थान के रहने वाले अचल आराम को गिरफ्तार किया है उससे पूछताछ की जा रही है खास बात यह है कि एक महीने पहले ही इस टैंकर को आरोपी के नाम किया गया था।
बाइट-धर्मवीर सिंह,एसपी,ग्वालियर
 

News : Wednesday, 01 May 2024

मोहना थाना क्षेत्र में एक पखवाड़े पहले हुए कंधे कत्ल का हुआ खुलासा

ग्वालियर जिले के मोहना थाना क्षेत्र में एक पखवाड़े पहले हुए कंधे कत्ल का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी वीरम आदिवासी को गिरफ्तार किया है। वीरम आदिवासी ने बताया है कि मृतक आमिर खान और उसका दोस्त इमरान खान उससे जबरन बंधुआ मजदूरी करा रहे थे ।जबकि उसे मजदूरी और खाने के नाम पर थोडा  दिया जाता था। वह आमिर खान के यहां से काम छोड़ना चाहता था। लेकिन दोनों युवक दिवस पर मारपीट कर दवाब बनाते थे ।इससे परेशान होकर उसने 17 और 18 अप्रैल की दरमियानी रात आमिर खान के सिर में लोहे की रॉड मार कर उसका कत्ल कर दिया था।आमिर खान नामक युवक की 17- 18 अप्रैल की दरमियानी रात उसी के पान बीड़ी के खोखे में रक्त रंजित लाश मिली थी ।उसके सिर में सब्बल मारकर हत्या कर दी गई थी ।इस सिलसिले में गिरफ्तार वीरम आदिवासी ने बताया कि वह काम की तलाश में इधर-उधर भटक रहा था। तभी मृतक आमिर खान और उसका दोस्त इमरान खान ने उसे पकड़ लिया और मजदूरी और खाने का लालच देकर उसे अपने चाय बीड़ी के खोखे पर मजदूरी के लिए लगा लिया। आमिर खान ने ये खोखा मोहना कस्बे से तकरीबन एक किलोमीटर दूर सड़क किनारे हाईवे पर खोला था। मृतक आमिर खान आरोपी वीरम आदिवासी को खाने के लिए भी कम देता था और उसे मजदूरी ज्यादा से ज्यादा लेता था ।इससे वह परेशान हो गया था और इसी सिलसिले में उसे जब लगा कि वह बंधुआ बनकर रह गया है ।तब उसने भागने से पहले आमिर खान की सिर में सब्बल मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया। लेकिन तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस द्वारा उसे मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। पहले तो उसने इस कत्ल से अपना कोई वास्ता नहीं बताया लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो वीरम ने  स्वीकार किया कि उसने परेशान होकर आमिर खान की हत्या की है। 
बाइट-धर्मवीर सिंह,एसपी,ग्वालियर
 

News : Wednesday, 01 May 2024

टैटू गैंग का सदस्य व शार्प शूटर सहित चार बदमाशों को पुलिस ने बिजौली इलाके किया से गिरफ्तार

ग्वालियर में टैटू गैंग का सदस्य व शार्प शूटर सहित चार बदमाशों को पुलिस ने बिजौली इलाके से गिरफ्तार किया है। शार्प शूटर और उसके साथियों से 3 पिस्टल, 2 कट्‌टा व चार कारतूस मिले हैं। सबसे पहले दो बदमाश पकड़े गए थे। उनसे पता लगा कि दस मिनट पहले ही एक पिस्टल ठिकाने लगाई है। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। इसमंे शार्प शूटर नीरज जाट भी शामिल है। उसके हाथ पर AK-47 राइफल का टैटू भी बना हुआ है। इसी टैटू गैंग के तीन सदस्यों को बिजौली पुलिस पिछले महीने पकड़ चुकी है। यह खरगोन में बनी पिस्टलों को ग्वालियर-चंबल अंचल मे सप्लाई करते थे।

वीओ:- दरअसल ग्वालियर की बिजौली थाना पुलिस को  सूचना मिली थी कि बिजौली इलाके मे  एक शार्प शूटर अपने साथियों के साथ हथियार की तस्करी करने के लिए घूम रहा है। सूचना देने वाले ने यह भी बताया था कि यह शार्प शूटर एक पत्रकार की हत्या के प्रयास में हाल ही जेल से छूटकर आया है। जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद उसने फिर से अपनी टैटू गैंग को ज्वाइंन किया और हथियारों की तस्करी करने लगा है। इस सूचना पर बिजौली थाना प्रभारी ने तत्काल टीमों को अलर्ट कर घेराबंदी कर दी। जिस पर पुलिस ने देर रात दो बदमाशों को पकड़ा है। जिनकी पहचान शार्प शूटर नीरज जाट और उसका जीजा दिलीप जाट के रूप में हुई है। तलाशी लेने पर इनके पास से 32 बोर की दो देशी पिस्टल, एक देशी कट्‌टा व तीन कारतूस मिले हैं। 
दो साथियों को पिस्टल-कट्‌टा बेचे थे, दोनों पकड़े गए 
जब आईपीएस अनु बेनीवाल ने पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की तो पता लगा कि नीरज जाट ने दस मिनट पहले ही दो बदमाशों भूरे राणा और जयसिंह राणा को एक पिस्टल, कट्‌टा व कारतूस दिया है। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर 20 मिनट बाद जयसिंह राणा और भूरे राणा को भी गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक पिस्टल व कारतूस बरामद हुआ है। जब पुलिस आरोपियों की छानबीन कर रही थी कि तभी शार्प शूटर नीरज जाट के एक हाथ पर राइफल AK-47 का टैटू मिला है। जिसके बाद खुलासा हुआ कि पिछले महीने बिजौली पुलिस ने जिस टैटू गैंग का खुलासा किया था यह शूटर भी उसी गैंग का सदस्य है। इससे एक और हथियार तस्कर का नाम सामने आया है। उसकी भी पुलिस ने घेराबंदी कर दी है। जल्द उसे भी पकड़ लिया जाएगा। पता लगा है कि पकड़े गए बदमाश खरगोन में बनी देशी पिस्टल लेकर आते थे और यहां ग्वालियर-चंबल अंचल में 15 से 20 हजार रुपए मुनाफे पर बेच देते थे। बदमाशों ने बताया कि उनके ग्राहक युवा बदमाश होते हैं। जिनको अच्छे दिखने व चलने वाले पिस्टल व कट्‌टे चाहिए होते हैं। फिलहाल पुलिस ने तीनों बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा में मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

बाइट:- षियाज के एम, एएसपी ग्वालियर,
 

News : Monday, 29 Apr 2024

कट्टर सिंधिया समर्थक इमरती देवी का ऑडियो वायरल

कट्टर सिंधिया समर्थक इमरती देवी का ऑडियो वायरल,
भाजपा नेता इमरती देवी बोली...
कांग्रेस का करे प्रचार, 
भिंड लोकसभा प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के लिए मांग रही वोट,
कांग्रेसी के प्रत्याशियों के लिए गुप्त बैठक की हो रही बात,
बीजेपी प्रत्याशी भारत सिंह को हारने की इमरती कर रही बात।
 

News : Monday, 29 Apr 2024

ग्वालियर के बेरजा गांव में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक शिवराज सिंह चौहान

ग्वालियर के बेरजा में बोले शिवराज तुम्हें मेरी याद आ रही‌ है कि नहीं... लोग‌ बोले आ रही थी तो शिवराज ने कहा कि आग दोनों तरफ बराबर लगी हुई थी, तुमने पुकारा और हम चले आए कहकर सभा में उपस्थित लाड़ली बहनों को भावविभोर कर दिया।वीओ-: ग्वालियर के बेरजा गांव में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक शिवराज सिंह चौहान ने विरासत टैक्स के बहाने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया, उनका कहना था कि कांग्रेस का अब कुछ बचा नहीं है वो तो विरासत टैक्स लगाने वाली है कि कमाओ और जब दुनिया सेजाओ तो सरकार के खजाने में 55 परसेंट दे जाओ, पूर्व सीएम ने कांग्रेस पर बड़ा पड़ा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस औंधे सीधे फैसले एक के बाद एक ले रही है इसलिए जो विचारवान कांग्रेसी है वह भी कांग्रेस छोड़ छोड़ कर जा रहे, शिवराज की सभा में महिलाओं की तादाद ज्यादा होने के सवाल पर शिवराज बोले की बहने भाजपा को भी प्यार करती हैं और भाई को भी प्यार करती हैं, वहीं शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी श्रद्धा के साथ-साथ भक्ति के भी केंद्र हैं, भारत सिंह ने मंत्री रहते हुए ग्वालियर के विकास के लिए बहुत से कार्य किए हैं इसलिए इस बार उनकी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी अपना परचम फहराएगी।

बाइट-: शिवराज सिंह चौहान पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं स्टार प्रचारक भाजपा)
 

News : Monday, 29 Apr 2024

प्रदेश समाचार

ट्रेंडिंग

इंदौर

भोपाल

ग्वालियर