ब्रेकिंग न्यूज़

भीषण सड़क हादसे में कार सवार यूपी पुलिस के तीन कर्मचारियों सहित 4 लोगों की दर्दनाक मौतग्वालियर - सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ पर मत्था टेककर गुरु हरगोबिंद साहिब को किया नमनग्वालियर - कमलाराजा अस्पताल में बच्चों की मौत हाईकोर्ट सख्त, पांच दिन में सुधार के आदेशगुरू गोबिंद साहिब की प्रेरणा समाज के हर वर्ग के लिए प्रासंगिक - केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधियाभारतीय किसान यूनियन की सभी मांगों को मानकर तीनों काले कृषि कानून वापस ले सरकार - दिग्विजय सिंहकिसान संगठनों का दावा, ग्वालियर में बंद सफल रहा, हाथ जोड़कर कराया ग्वालियर बंद, जताया आमजन का आभारग्वालियर - सम्राट मिहिर भोज के संबंध में 4 अक्टूबर तक साक्ष्य व प्रमाण प्रस्तुत किये जा सकेंगेग्वालियर - लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान करना हमारा दायित्व है : केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधियाग्वालियर - केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद ग्वालियर आगमन पर श्री सिंधिया का भव्य स्वागत, केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर सहित प्रदेश के मंत्री भी सम्मलित हुए स्वागत कार्यक्रमों मेंग्वालियर - दो आदतन अपराधी जिला बदर

21 दिन बंद रहेंगे बैंक

 Bank Holidays: अक्टूबर 2021 में नवरात्र, दशहरा समेत में कई सारे त्योहार पड़ रहे हैं. ऐसे में पूरे महीने में कुल 21 दिन बैंक बंद रहेंगे. इस महीने में कई दिन लगातार भी बैंक बंद (Bank holiday in October) रहने वाले हैं ऐसे में अगर आपको भी कोई जरूरी कम निपटाना हो तो तुरंत निपटा लें.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अक्टूबर महीने के लिए आधिकारिक बैंक छुट्टियों की सूची जारी की है जिसके अनुसार, अक्टूबर महीने में 21 छुट्टियां है. इस दौरान भारत के कई शहरों में लगातार भी बैंक बंद रहेंगे. आपको बता दें कि इस 21 दिन की छुट्टी में साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं. RBI गाइडलाइंस के अनुसार, रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं

News : Saturday, 09 Oct 2021

देश-विदेश की 14 कंपनियों के आवेदन को मंजूरी, 36 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

देश-विदेश की 14 कंपनियों के आवेदन को मंजूरी, 36 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार
GOONJ M.P News
नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने आईटी हार्डवेयर प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) स्कीम के लिए 14 कंपनियों के आवेदनों को मंजूरी दे दी है। इसमें डेल, लावा, डिक्सन, विस्ट्रॉन और फॉक्सकॉन जैसी देशी-विदेशी कंपनियां शामिल हैं। एक बयान में यह जानकारी दी गई है। इस स्कीम के तहत चार साल (वित्त वर्ष 2021-22 से वित्त वर्ष 2024-25) तक उत्पादन किया जाएगा। स्कीम का बेस ईयर 2019-20 तय किया गया है। बयान में कहा गया है कि इस स्कीम के तहत इन कंपनियों की ओर से अगले 4 साल में 1.61 लाख करोड़ रुपए का उत्पादन किए जाने का अनुमान है। इससे करीब 36 हजार लोगों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे। आईटी हार्डवेयर के लिए पीएलआई स्कीम 3 मार्च 2021 को नोटिफाइड की गई थी। इस स्कीम के तहत योग्य कंपनियों को बिक्री में बढ़ोतरी के आधार पर 1 से 4 फसदी तक का इंसेंटिव दिया जाएगा। यह इंसेंटिव भारत में मैन्युफैक्चरिंग का लक्ष्य पूरा करने पर दिया जाएगा। पीएलआई स्कीम के तहत आईटी हार्डवेयर का उत्पादन किया जाएगा। इसमें लैपटॉप, टैबलेट, पर्सनल कंप्यूटर और सर्वर शामिल हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने और इन आईटी हार्डवेयर उत्पादों की वैल्यू चेन में बड़ा निवेश आकर्षित करना है।

News : Friday, 02 Jul 2021

मामूली बढ़त के साथ बीएससी सेंसेक्स 52,360 व निफ्टी 15,691 पर खुला

मामूली बढ़त के साथ बीएससी सेंसेक्स 52,360 व निफ्टी 15,691 पर खुला

GOONJ M.P News

नई दिल्ली. सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार की फ्लैट शुरूआत हुई। बीएससी का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 42.16 अंकों यानी 0.08 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 52,360 पर खुला. वहीं, एनएसी का इंडेक्स 11.85 अंक यानी 0.08 फीसदी की हल्की तेजी के साथ 15,691.85 पर खुला. हालांकि, मार्केट ओपन होने के कुछ देर बाद ही बाजार लाल निशान पर कारोबार करने लगा। बीएसई पर शुरूआती कारोबार के समय, रिलायंस, टाइटन, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, मारुति, बजाज फिनसर्व, अल्ट्रा टेक सीमेंट, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज आॅटो के शेयर में बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं, टीसीएस, इंफोसिस, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, टेक महिन्द्रा, पावर ग्रिड, एचडीएफसी भारती एयरटेल, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, कोटक बैंक के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है।

News : Friday, 02 Jul 2021

गिरावट के साथ सोना 47,000 रुपए के पार पहुंचा (ैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैै

गिरावट के साथ सोना 47,000 रुपए के पार पहुंचा 
GOONJ M.P News
नई दिल्ली. इस सप्ताह की शुरुआत में गिरावट देखने के बाद भारत में सोने की कीमतें आखिरकार 47,000 रुपये के पार पहुंच गई हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अगस्त के सोने के 10 ग्राम के भाव में 137 रुपये की तेजी हैै।  आज सोना 0.32 प्रतिशत बढ़कर 47,188 रुपये पर पहुंच गया. वहीं, सितंबर चांदी का भाव (ैपसअमत च्तपबम ज्वकंल) 0.26 प्रतिशत बढ़कर 69,299 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. गुडरिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, आज सोना 450 रुपये प्रति 10 ग्राम ऊपर है। 22 कैरेट सोना 46,190 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 47,190 रुपये है। मेट्रो शहरों की बात करें तो मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 46,190 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 47,190 रुपये है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 44,430 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 48,470 रुपये है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 46,150 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 50,150 रुपये है। बेंगलुरु में सोना 22 कैरेट का 44,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट का 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,340 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट के 49,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। हैदराबाद में सोना 22 कैरेट के 44,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट के 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

News : Friday, 02 Jul 2021

IT हार्डवेयर PLI स्कीम:लावा और डेल समेत देश-विदेश की 14 कंपनियों के आवेदन को मंजूरी, 36 हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार

केंद्र सरकार ने IT हार्डवेयर प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम के लिए 14 कंपनियों के आवेदनों को मंजूरी दे दी है। इसमें डेल, लावा, डिक्सन, विस्ट्रॉन और फॉक्सकॉन जैसी देशी-विदेशी कंपनियां शामिल हैं। एक बयान में यह जानकारी दी गई है। इस स्कीम के तहत चार साल (वित्त वर्ष 2021-22 से वित्त वर्ष 2024-25) तक उत्पादन किया जाएगा। स्कीम का बेस ईयर 2019-20 तय किया गया है।

1.61 लाख करोड़ के उत्पादन का अनुमान

बयान में कहा गया है कि इस स्कीम के तहत इन कंपनियों की ओर से अगले 4 साल में 1.61 लाख करोड़ रुपए का उत्पादन किए जाने का अनुमान है। इससे करीब 36 हजार लोगों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे। IT हार्डवेयर के लिए PLI स्कीम 3 मार्च 2021 को नोटिफाइड की गई थी। इस स्कीम के तहत योग्य कंपनियों को बिक्री में बढ़ोतरी के आधार पर 1% से 4% तक का इंसेंटिव दिया जाएगा। यह इंसेंटिव भारत में मैन्युफैक्चरिंग का लक्ष्य पूरा करने पर दिया जाएगा।

लैपटॉप-टैबलेट का उत्पादन किया जाएगा

PLI स्कीम के तहत IT हार्डवेयर का उत्पादन किया जाएगा। इसमें लैपटॉप, टैबलेट, पर्सनल कंप्यूटर और सर्वर शामिल हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने और इन IT हार्डवेयर उत्पादों की वैल्यू चेन में बड़ा निवेश आकर्षित करना है। बयान के मुताबिक, इन कंपनियों में से चार कंपनियों का चयन 'IT हार्डवेयर कंपनीज' के तौर पर हुआ है। इसमें डेल, ICT(विस्ट्रॉन), फ्लैक्ट्रॉनिक्स, राइजिंग स्टार्स हाई-टेक (फॉक्सकॉन) शामिल हैं। विस्ट्रॉन और फॉक्सकॉन ऐपल की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर हैं।

इन घरेलू कंपनियों को मंजूरी

जिन 10 घरेलू कंपनियों के आवेदनों को मंजूरी मिली है उसमें लावा इंटरनेशनल लिमिटेड, डिक्सन टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड, इंफोपावर टेक्नोलॉजीज (Sahasra और MiTAC का संयुक्त वेंचर), भगवती (माइक्रोमैक्स), नियोलिंक, ऑप्टिमस, नेटवेब, स्माइल इलेक्ट्रॉनिक्स, VVDN और पनाके डिजिलाइफ शामिल हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी मंत्री रवि शंकर प्रसाद का कहना है कि PLI स्कीम को ग्लोबल और घरेलू मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों से बेहतर रेस्पॉन्स मिला है।

घरेलू कंपनियां 76 हजार करोड़ रुपए का उत्पादन करेंगी

बयान के मुताबिक, 'IT हार्डवेयर कंपनीज' के तौर पर चयनित कंपनियों ने 84,746 करोड़ रुपए के उत्पादन का प्रस्ताव रखा है। वहीं, घरेलू कंपनियों के तौर पर चयनित कंपनियों ने 76,007 करोड़ रुपए के उत्पादन का प्रस्ताव रखा है। बयान के मुताबिक, इस स्कीम से IT हार्डवेयर मैन्युफैक्चरिंग में 2,517 करोड़ रुपए का अतिरिक्त निवेश आएगा। इस स्कीम से ग्रोथ 10%-15% से बढ़कर 25%-30% होने की उम्मीद है।

News : Friday, 02 Jul 2021

प्रदेश समाचार

ट्रेंडिंग

इंदौर

भोपाल

ग्वालियर