ब्रेकिंग न्यूज़

भीषण सड़क हादसे में कार सवार यूपी पुलिस के तीन कर्मचारियों सहित 4 लोगों की दर्दनाक मौतग्वालियर - सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ पर मत्था टेककर गुरु हरगोबिंद साहिब को किया नमनग्वालियर - कमलाराजा अस्पताल में बच्चों की मौत हाईकोर्ट सख्त, पांच दिन में सुधार के आदेशगुरू गोबिंद साहिब की प्रेरणा समाज के हर वर्ग के लिए प्रासंगिक - केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधियाभारतीय किसान यूनियन की सभी मांगों को मानकर तीनों काले कृषि कानून वापस ले सरकार - दिग्विजय सिंहकिसान संगठनों का दावा, ग्वालियर में बंद सफल रहा, हाथ जोड़कर कराया ग्वालियर बंद, जताया आमजन का आभारग्वालियर - सम्राट मिहिर भोज के संबंध में 4 अक्टूबर तक साक्ष्य व प्रमाण प्रस्तुत किये जा सकेंगेग्वालियर - लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान करना हमारा दायित्व है : केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधियाग्वालियर - केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद ग्वालियर आगमन पर श्री सिंधिया का भव्य स्वागत, केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर सहित प्रदेश के मंत्री भी सम्मलित हुए स्वागत कार्यक्रमों मेंग्वालियर - दो आदतन अपराधी जिला बदर

न्यूजीलैंड ने बिगाड़ी भारत की अच्छी शुरुआत

भारत-न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज से शुरू हो रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहले दिन का खेल मैदान गीला होने की वजह से दोपहर 12 बजे शुरू हुआ। सुबह 9 बजे होने वाला टॉस 11:30 बजे हुआ। मौसम विभाग ने वैसे तो बारिश की भविष्यवाणी की है, लेकिन फिलहाल मुंबई में धूप खिल गई है।

News : Friday, 03 Dec 2021

इंग्लैंड के खिलाफ मैच में हरलीन देओल ने बाउंड्री लाइन पर कैच किया, तेंदुलकर ने कहा- कैच ऑफ द ईयर

इंग्लैंड के खिलाफ मैच में हरलीन देओल ने बाउंड्री लाइन पर कैच किया, तेंदुलकर ने कहा- कैच ऑफ द ईयर
GOONJ M.P News
लंदन से मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने भारतीय महिला टीम को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 18 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड की पारी के दौरान भारतीय महिला फील्डर हरलीन देओल ने बाउंड्री लाइन पर एमी जोन्स का शानदार कैच पकड़कर सबका दिल जीत लिया। इंग्लैंड की पारी के 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर विकेटकीपर एमी जोन्स ने शिखा पांडे की गेंद पर बड़ा शॉट लगाया। बाउंड्री पर फील्डिंग कर रही हरलीन ने इस कैच को पकड़ने के लिए डाइव लगाई, लेकिन उनका संतुलन बिगड़ गया और वह बाउंड्री लाइन से बाहर चली गईं। इस दौरान उन्होंने गेंद को बाउंड्री के अंदर फेंककर फिर से डाइव लगाकर कैच पकड़ लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद कोई उनकी तुलना रविंद्र जडेजा के साथ कर रहा है तो कोई उन्हें सुपर वुमन बता रहा है। भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इसे कैच ऑफ द ईयर बताया है। उन्होंने कहा कि इससे बेहतरीन कैच मैंने नहीं देखा। वहीं वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर डैरेन सैमी ने भी हरलीन के कैच की तारीफ की। ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान लिसा स्थालेकर ने कहा कि इस सीरीज का यह अब तक का बेस्ट कैच है। बारिश से प्रभावित मैच में इंग्लिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। 178 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 8ण्4 ओवर में तीन विकेट खोकर 54 रन बना लिए थे कि तभी बारिश आ गई और मैच को बीच में रोक दिया गया और क्स्ै के तहत इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया।

News : Saturday, 10 Jul 2021

भारत व श्रीलंका के बीच 13 जुलाई को खेला जाएगा पहला वनडे

भारत व श्रीलंका के बीच 13 जुलाई को खेला जाएगा पहला वनडे
GOONJ M.P News
कोलंबो. टीम इंडिया 13 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज और 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले कोलंबो में है। कप्तान शिखर धवन और उप-कप्तान भुवनेश्वर कुमार समेत सभी 20 खिलाड़ी गुरुवार को स्विमिंग पूल में मस्ती करते नजर आए। टीम को 13 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इसके बाद टीम 3 मैच की टी-20 सीरीज भी खेलेगी।

News : Friday, 02 Jul 2021

क्रिकेट में फिर स्पॉट फिक्सिंग:UAE के दो खिलाड़ियों ने इंडियन बुकी से करीब 3 लाख रुपए लिए; ICC ने दोनों खिलाड़ियों पर 8 साल का बैन लगाया

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल स्पॉट फिक्सिंग के मामलों को लेकर सख्त है। गुरुवार को काउंसिल ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के 2 खिलाड़ियों आमिर हयात और अशफाक अहमद पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में 8 साल का बैन लगा दिया। ICC के मुताबिक इन दोनों खिलाड़ियों ने इंडियन बुकी से करीब 3 लाख रुपए (4083 यूएस डॉलर) लिए थे। यह घटना टी-20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स के दौरान की है।

मूल रूप से पाकिस्तान के हैं दोनों क्रिकेटर्स
ICC के एंटी करप्शन ट्रिब्यूनल ने हयात और अशफाक को 13 सितंबर 2020 को ही आरोपी पाया था। तब इन्हें क्रिकेट खेलने से सस्पेंड कर दिया गया था। तब से लेकर अब तक इनके खिलाफ जांच चल रही थी। वहीं, फैसला अब सुनाया गया। यह बैन 13 सितंबर, 2020 से ही लागू होगा। इन दोनों क्रिकेटर्स का जन्म पाकिस्तान में हुआ है। हयात मीडियम पेसर हैं, जबकि अशफाक बैट्समैन हैं।

दोनों खिलाड़ियों ने बुकी से 56 हजार रुपए के गिफ्ट लिए
ICC ने अपने चार्जशीट में कहा कि इन दोनों क्रिकेटर्स ने भारत के किसी बुकी मिस्टर 'Y' से क्वालीफाइंग राउंड के दौरान पैसे लिए। इन पर 5 काउंट में आरोप लगाए गए हैं। इसमें काउंसिल को बुकी के अप्रोच के बारे में नहीं बताना और अपने हिसाब से मैच का रुख तय करना शामिल है। इसके अलावा दोनों ने करीब 56 हजार रुपए के गिफ्ट भी लिए।

पाकिस्तान के 3 क्रिकेटर्स मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद आमिर और सलमान बट भी स्पॉट फिक्सिंग में फंस चुके हैं।


हयात और अशफाक ने ACU का सेशन भी अटेंड किया
ICC के एंटी करप्शन यूनिट (ACU) को अक्टूबर 2019 में ही जानकारी मिली थी कि UAE के इंटरनेशनल क्रिकेटर्स को बुकी अप्रोच कर रहे हैं। इसके बाद यूनिट ने जांच शुरू कर दी थी। हयात और अशफाक दोनों ही ICC के एंटी करप्शन सेशन को भी जॉइन कर रखा है। हयान ने 4 और अशफाक ने 3 सेशन को अटेंड किया। इसके बावजूद इन दोनों ने स्पॉट फिक्सिंग की कोशिश की।

2019 में खिलाड़ियों और बुकी के बीच होने वाली थी मीटिंग
इसके अलावा ICC को इनके व्हॉट्सएप चैट भी हाथ लगे हैं। दोनें 7 सितंबर, 2019 को बुकी से मीटिंग करने वाले थे। हालांकि, हयात और अशफाक का कहना है कि मीटिंग रद्द कर दी गई थी।

शाकिब पर भी आरोप लगे थे कि बुकी के अप्रोच करने पर उन्होंने ICC को इस बारे में जानकारी नहीं दी। 2 साल के बैन के दिसंबर 2019 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की।

शाकिब पर भी लगा था 2 साल का बैन
इससे पहले भी कई खिलाड़ी स्पॉट फिक्सिंग में फंस चुके हैं। 2019 में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन पर 2 साल का बैन लगा था। शाकिब पर आरोप था कि बुकी के अप्रोच करने पर भी उन्होंने ICC को इसकी जानकारी नहीं दी थी।

पाकिस्तान के 3 क्रिकेटर्स पर स्पॉट फिक्सिंग में बैन लगा
वहीं, 2010 में पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे के दौरान 3 क्रिकेटर्स मोहम्मद आमिर, सलमान बट और मोहम्मद आसिफ भी स्पॉट फिक्सिंग करते हुए पकड़े गए थे। आमिर पर 5 साल, आसिफ पर 7 साल और सलमान पर 10 साल का बैन लगा था। आमिर ने हालांकि, इसके बाद क्रिकेट में वापसी की। पर सलमान और आसिफ को वापसी का मौका नहीं मिला।

News : Friday, 02 Jul 2021

प्रदेश समाचार

ट्रेंडिंग

इंदौर

भोपाल

ग्वालियर