यूके ने शुरू किया नया पोस्ट-स्टडी वर्क वीजा, पढ़ाई पूरी होने के बाद वहीं कर सकेंगे नौकरी की तलाश
यूके ने शुरू किया नया पोस्ट-स्टडी वर्क वीजा, पढ़ाई पूरी होने के बाद वहीं कर सकेंगे नौकरी की तलाश
GOONJ M.P News
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूनाइटेड किंगडम के होम ऑफिस ने गुरुवार को इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए नया पोस्ट-स्टडी वर्क वीजा शुरू कर दिया है। यह वीजा भारत और अन्य विदेशी स्टूडेंट्स को अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वहीं रहकर नौकरी करने की मंजूरी प्रदान करेगा। ब्रिटेन की गृह सचिव प्रीति पटेल द्वारा पिछले साल घोषित किए गए इस पोस्ट-स्टडी वर्क वीजा के लिए आवेदन इस हफ्ते से शुरू होंगे। इस डिग्री के तहत ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी से डिग्री हासिल कर चुके स्टूडेंट्स को कम से कम दो साल तक यहां रुककर काम की तलाश करने में मददगार साबित होगा। इस बारे में गृह सचिव प्रीति पटेल ने कहा कि यूके सरकार की अंक-आधारित इममाइग्रेशन सिस्टम के तहत अब भारत और दुनिया भर के प्रतिभाशाली छात्रों को ब्रिटेन में व्यापार, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और कला के उच्चतम स्तरों पर अपना करियर शुरू करने का मौका मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे शिक्षण संस्थानों में से एक से डिग्री हासिल करने के बाद यह नया वीजा स्टूडेंट को अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने और अपने करियर को आगे बढ़ाने की स्वतंत्रता देगा।